आज दशहरा है और सुबह के समय छात्र पूजा और प्रार्थना सभा के लिए स्कूल के मुख्य हॉल में इकट्ठा हुए हैं.

कट्टईकुट्टू गुरुकुलम, तमिलनाडु के कांचीपुरम ज़िले का एक आवासीय थिएटर स्कूल है. यहां छात्रों को 12वीं कक्षा तक नियमित स्कूली शिक्षा के साथ-साथ, राज्य में प्रचलित ग्रामीण रंगमंच कला कट्टईकुट्टू की ट्रेनिंग दी जाती है. स्कूल के अधिकांश बच्चे वंचित और आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर परिवारों से हैं.

Students on the day of Dussehra. Right: A game of kho-kho on a Saturday afternoon
PHOTO • Namita Waikar
A game of kho-kho on a Saturday afternoon
PHOTO • Namita Waikar

बाएं: दशहरा के दिन स्कूल के छात्र. दाएं: शनिवार की एक दोपहर जारी है खो-खो का खेल

स्कूल सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक चलता है, और इस दौरान औपचारिक शिक्षा, कट्टईकुट्टू का प्रशिक्षण, और संगीत की क्लास होती है. पुंजरसंतंकल गांव में हरियाली से घिरा यह स्कूल, चेन्नई से लगभग 85 किलोमीटर दूर है और कांचीपुरम क़स्बे से यहां तक ऑटोरिक्शा पकड़कर आने पर 35 मिनट लगते हैं.

स्कूल में सुबह से पढ़ाई शुरू हो जाती है और किसी अन्य स्कूल की तरह यहां भी दोपहर में बच्चे टीम बनाकर खेलते हैं.

P. Sasikumar playing the mukavinai.
PHOTO • Namita Waikar
K. Sivaranjani as Vikarna, the youngest and only Kaurava who speaks up to defend Draupadi
PHOTO • Namita Waikar

बाएं: मुकविनई बजाते हुए पी. शशिकुमार. दाएं: के. शिवरंजनी विकर्ण की भूमिका में हैं, जो एकमात्र ऐसा कौरव था जिसने द्रौपदी के अपमान का विरोध किया था

जो बात इस स्कूल को ख़ास बनाती है कि यहां के छात्रों को कट्टईकुट्टू कलाकार बनने की ट्रेनिंग दी जाती है. वे गाना, वाद्ययंत्र बजाना, नृत्य करना, अभिनय करना और मंच पर परफ़ॉर्म करना सीखते हैं. वे रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों की गाथाओं पर आधारित नाटकों के पात्रों की भूमिकाएं निभाने वाले कलाकारों के चेहरे को पेंट करने के लिए मेकअप (शृंगार) की कला भी सीखते हैं.

वैसे तो पारंपरिक रूप से केवल पुरुष अभिनेता ही कट्टईकुट्टू में भाग लेते आए हैं, लेकिन इस स्कूल में लड़कियों को भी इसकी ट्रेनिंग दी जाती है. चाहे लड़का हो या लड़की, दोनों ही हर तरह की (सभी जेंडर की) भूमिका निभाते हैं.

A student listening to the teacher’s discourse on Dussehra.
PHOTO • Namita Waikar
Painting the actor’s face
PHOTO • Namita Waikar

बाएं: दशहरा के बारे में शिक्षक की बात ध्यान से सुनता एक छात्र. दाएं: अभिनेता के चेहरे को पेंट किया जा रहा है

स्कूल में भावबोधक कलाओं पर आयोजित एक कार्यशाला में भाग ले रही महिलाओं का एक समूह, शिक्षकों और बच्चों को महाभारत के एक अंश का मंचन करते हुए देखता है. कक्षा 9 की छात्रा के. शिवरंजनी विकर्ण की भूमिका निभाती हैं, जो एकमात्र ऐसा कौरव था जिसने अपने भाइयों के ख़िलाफ़ जाकर द्रौपदी के अपमान का विरोध किया था.

मैंने जब उससे पूछा कि एक पुरुष की भूमिका निभाते हुए उसे कैसा लगा? तो वह कहती है, "मैं थोड़ा डरी हुई थी, क्योंकि मैं पहली बार दर्शकों के सामने परफ़ॉर्म कर रही थी."

S. Srimathi painting Bharathi’s face
PHOTO • Namita Waikar
A young student studies the finer nuances of face painting
PHOTO • Namita Waikar

बाएं: एस. श्रीमती, भारती के चेहरे को पेंट कर रही हैं. दाएं: एक युवा छात्र फेस पेंटिंग की बारीकियों का अध्ययन कर रहा है

स्कूल के प्रधानाध्यापक और संस्थापक पी. राजगोपाल, दशहरे के दिन पूजा-पाठ व प्रार्थना सभा के बाद संक्षिप्त भाषण देते हैं और छात्र उनकी बात ध्यान से सुनते हैं.

दोपहर के विशेष भोजन के बाद, छात्र अब महाभारत से द्रौपदी कुरवांची (द्रौपदी-कौरव) प्रसंग परफ़ॉर्म करेंगे, जिसके लिए सबसे पहले कलाकारों के चेहरों को पेंट किया जाना है. छात्रों के बीच से ही मेकअप आर्टिस्ट, अभिनेताओं को तैयार कर रहे हैं. मेकअप का यह दौर क़रीब एक घंटा चलता है, और इन 12 से 14 साल के बच्चों का समर्पण और धैर्य स्पष्ट रूप से नज़र आता है. सबसे पहले वे चेहरे पर फाउंडेशन लगाते हैं; लड़कियों के चेहरे पर हरे रंग का फाउंडेशन और लड़कों के चेहरे पर गुलाबी रंग का फाउंडेशन लगाया जाता है. इसके बाद, आंखों, भौंहों, होठों, मूंछों, माथे, गालों और ठुड्ढी की पेंटिंग की जाती है.

Face and headdress is done
PHOTO • Namita Waikar
A fiery performance and costume
PHOTO • Namita Waikar

बाएं: चेहरे पेंट हो चुका है और सिर पर साफा बांधा जा चुका है

कुछ युवा छात्र-छात्राएं मेकअप की बारीकियों और तकनीकों को सीखने के लिए पूरी प्रक्रिया को ध्यान से देखते हैं.

चेहरा पेंट हो जाने और सर पर साफा बांधने के बाद, एन. कार्ति अपनी पोशाक पहनने के लिए हॉल से निकल जाते हैं.

उनकी पोशाक दुशासन के तौर पर उनकी परफ़ॉर्मेंस की तरह ही रंग-बिरंगी है, जो कौरव भाइयों में दूसरा सबसे बड़ा भाई था.

Left: N. Karthi as Dushasana
PHOTO • Namita Waikar
A. Bharathi as Draupadi in the guise of a gypsy woman, Kuratti
PHOTO • Namita Waikar

बाएं: दुशासन की भूमिका में एन. कार्ति. दाएं: ए. भारती एक जिप्सी महिला कुरट्टी के भेष में द्रौपदी की निभा रही हैं

गांवों में कट्टईकुट्टू का मंचन रात भर चलता है. हास्य (कॉमेडी) पुट के बिना कोई भी परफ़ॉर्मेंस पूरा नहीं होता है. मसखरों इस परफ़ॉर्मेंस का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, क्योंकि वे हास्य में लिपटी ज्वलंत बातें अभिव्यक्त करते हैं. वे परफ़ॉर्मेंस में व्यंग्य लेकर आते हैं, सामयिक बहसों को नाटक में उतारते हैं, और कमज़ोर सामाजिक स्थितियों का सामना कर रहे इंसान के तौर पर अभिजात्यों और दबंगों का मज़ाक़ उड़ाते हुए, ग़रीबों और हाशिए के समुदायों के साथ ला खड़ा करते हैं. वे ग्रामीण दर्शकों के जीवन को महाकाव्यों में पिरोते हैं और उन्हें कथा का हिस्सा बना देते हैं. पूरी रात चलने वाली परफ़ॉर्मेंस में, ये मसखरे कहानियों में गहरी और गंभीर बातों के बीच लोगों का दिल हल्का कर देते हैं.

Left: A. Velan as the clown; teacher P. Rajagopal is seated behind
PHOTO • Namita Waikar
Draupadi as Kuratti applies medicine to comedian M. Inbarasan's aching arm
PHOTO • Namita Waikar

बाएं: मसखरे के रूप में ए. वेलन; पीछे शिक्षक पी. राजगोपाल बैठे हुए हैं. दाएं: कुरट्टी के भेष में द्रौपदी, कॉमेडियन एम. इंबरासन की दर्द से दुखती बांह पर दवा मल रही हैं

मसखरे की परफ़ॉर्मेंस देखकर संगीतकार भी हंस पड़ते हैं.

एक स्वर में गाया जा रहा गीत कट्टईकुट्टू का हिस्सा है. बहुत से छात्र गायन में शामिल होते हैं, जबकि अन्य हारमोनियम, मुकविनई और मृदंगम बजा रहे हैं.

Left: R. Balaji on harmonium and P. Sasikumar on mukavinai laughing heartily
PHOTO • Namita Waikar
Bharathi and Sivaranjani: perfectly synchronised singing
PHOTO • Namita Waikar

बाएं: हारमोनियम बजाते हुए आर. बालाजी और मुकविनई बजाते हुए पी. शशिकुमार दिल खोलकर हंस रहे हैं. दाएं: भारती और शिवरंजनी: बेहतरीन ढंग से सुर में गायन कर रही हैं

अनुवाद: अमित कुमार झा

Namita Waikar is a writer, translator and Managing Editor at the People's Archive of Rural India. She is the author of the novel 'The Long March', published in 2018.

Other stories by Namita Waikar
Translator : Amit Kumar Jha

Amit Kumar Jha is a professional translator. He has done his graduation from Delhi University.

Other stories by Amit Kumar Jha