गीता मृधा के पति एक मछुआरे थे, और फरवरी 2012 में उन्हें एक बाघ ने मार डाला था. वे कहती हैं, "सरकार को सुंदरबन के जंगल तो नज़र आते हैं, लेकिन उनमें रहने वाले इंसान नहीं." मुआवजे का पात्र होने के बावजूद, गीता का कहना है कि उन्हें कुछ नहीं मिला. उनके गांव की कई अन्य महिलाओं के मछुआरे पतियों की भी बाघों के हमले में मृत्यु हुई, लेकिन किसी को मुआवजा नहीं मिला.

वह आगे बताती हैं, “बावजूद इसके वे आपसे वोट मांगना नहीं भूलते.'' गीता ने चुनाव में वोट डाला था. वह कहती हैं, “मैंने नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाया.'' गीता सुंदरबन के रजत जुबिली गांव की रहने वाली हैं.

PHOTO • Urvashi Sarkar

रजत जुबिली गांव की गीता मृधा कहती हैं, मैंने नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाया’

रजत जुबिली, दक्षिण 24 परगना ज़िले के गोसाबा ब्लॉक में स्थित लाहिरीपुर ग्राम पंचायत के 22 गांवों में से एक है. यहां की आबादी मुख्यतः अनुसूचित जाति (एससी) से ताल्लुक़ रखती है.

गोसाबा के गांवों के लोगों ने 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव में मतदान किया. उनमें से कई रजत जुबिली से नज़दीकी इलाक़ों में रहते हैं, जो मतदान केंद्र से लगभग 1.5-2 किलोमीटर दूर स्थित हैं. इस दूरी को उन्होंने पैदल तय किया. कुछ लोग लंबी दूरी तय करके कोलकाता और राज्य के अन्य हिस्सों से ट्रेन, नाव या वैन के ज़रिए पहुंचे.

PHOTO • Urvashi Sarkar
PHOTO • Urvashi Sarkar

लाहिरीपुर ग्राम पंचायत में स्थित 22 गांवों के लोग ट्रेनों, नावों और ट्रैक्टरों के ज़रिए मतदान स्थल तक पहुंचे थे

मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा. फूल बाशी (95) और उनकी बहू कल्पना मंडल सहित कुछ लोगों ने दोपहर की गर्मी से बचने के लिए सुबह जल्दी मतदान किया.

PHOTO • Urvashi Sarkar

फूल बाशी (दाएं) और उनकी बहू कल्पना मंडल ने दोपहर की गर्मी से बचने के लिए सुबह के वक़्त ही मतदान कर किया

रजत जुबिली की निवासी बीना मृधा ने अपने गांव की समस्याओं को संक्षेप में बताया: “यहां कोई अस्पताल नहीं है, केवल गोसाबा में एक बड़ा अस्पताल है. वहां पहुंचने के लिए आपको दो नावें और वैन बदलकर जाना होता है. बाघों और मगरमच्छों का ख़तरा रहता है, जो अक्सर हमारे लोगों और मवेशियों को मार देते हैं. हमें अपने चावल की भी सही क़ीमत नहीं मिल रही है. मात्र 650 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास क़ीमत मिलती है, जबकि बाज़ार का भाव 800 रुपए प्रति क्विंटल है. सरकार को हमसे अनाज ख़रीदना था, लेकिन वह भी रुक हो गया है. खाद्य सुरक्षा कार्ड त्रुटियों से भरे हुए हैं, इसलिए हममें से कई लोगों को अपने हक़ का राशन भी नहीं मिल पाता है. हमारी सड़कों को चौड़ा करने और नदी के स्तर से ऊंचा बनाने की ज़रूरत है.”

बीना गांव में उच्च शिक्षा संस्थानों की कमी पर भी अफ़सोस जताती हैं. “मेरी बेटी कोलकाता में पढ़ती है, जहां हमने बहुत ख़र्च करके उसका दाख़िला कराया है. मछली पकड़ने या शहद इकट्ठा करने के अलावा यहां कोई काम ही नहीं है.”

PHOTO • Urvashi Sarkar
PHOTO • Urvashi Sarkar

गांव के हाईस्कूल में मतदान जारी है; कुछ ने वोट डाल दिया है, कुछ अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं

मतदान रजत जुबिली हाई स्कूल में हुआ. स्कूल के अंदर, गोसाबा अस्पताल की स्वास्थ्य कर्मचारी लोकी हाउली मंडल और इला सरकार मंडल मेडिकल टीम के रूप में चुनावी ड्यूटी पर तैनात थीं. लोखी कहती हैं, “हम सभी मतदाताओं को ओआरएस [ग्लूकोज़-आधारित नमक का घोल] देते हैं और जो अस्वस्थ महसूस करते हैं उन्हें दवाई देते हैं. कुछ लोग अपने बीमार परिजनों के लिए भी दवाई ले जाते हैं.”

दोनों महिलाएं सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बूथ पर मौजूद थीं. क्या उन्हें इस काम के लिए भुगतान मिल रहा था? लोकी ने कहा, “हमें अभी तक नहीं पता [कितना मिलेगा]. ड्यूटी ख़त्म होने पर हमें पता चल जाएगा.”

PHOTO • Urvashi Sarkar

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मेडिकल टीम के रूप में चुनावी ड्यूटी पर तैनात गोसाबा अस्पताल की लोखी मंडल और इला मंडल को नहीं पता कि उन्हें इस काम के लिए कितना भुगतान मिलेगा

विनोद और सविता सरदार नामक जोड़ा भी चुनावी ड्यूटी पर था. इनका काम मतदान अधिकारियों की ज़रूरतों का ख़याल रखना था. विनोद कहते हैं, “अधिकारियों को भोजन और अल्पाहार की ज़रूरत होती है. हम उनके लिए चाय, कॉफ़ी और सिगरेट लाते हैं. विनोद और सविता अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय से हैं और उनके पास कोई ज़मीन नहीं है. अजीब बात है कि चुनावी ड्यूटी में उनकी तैनाती ‘आकस्मिक परिचारक' के रूप में की गई थी.

PHOTO • Urvashi Sarkar

विनोद और सविता सरदार ने मतदान अधिकारियों की ज़रूरतों का ख़याल रखा; दोनों अनुसूचित जनजाति से हैं और चुनावी ड्यूटी में 'आकस्मिक परिचारक' के रूप में तैनात किए गए थे

उमस और नमी भरे मौसम में सुंदरबन में वोट देने के लिए आना कोई आसान काम नहीं है. गर्मी से राहत के लिए स्थानीय लोगों ने, जिनमें से कुछ विभिन्न पार्टियों से जुड़े थे, मतदाताओं को गन्ने से बना बताशा पेय पिलाया, उन्हें चना वगैरह खिलाया. उन्हें पान और बीड़ी भी पिलाया जा रहा था.

PHOTO • Urvashi Sarkar

गर्मी से राहत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को शीतल पेय पिलाया; वोट डालने के बाद रंजीत बर्मन (दाएं) रस पी रहे हैं

चुनावी मैदान में उतरे राजनीतिक दलों - जैसे कि रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी - ने छोटे टेंट लगाए हुए थे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को उनकी मतदाता पहचान संख्या मिलान करने में मदद की, और पहली बार मतदान करने वालों को मतदान करने के तरीक़े के बारे में मार्गदर्शन भी किया. टेंट को मतदान केंद्र से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर लगाया जाना था.

PHOTO • Urvashi Sarkar
PHOTO • Urvashi Sarkar

राजनीतिक दलों ने छोटे टेंट लगाए हुए थे. वे मतदाताओं को पहचान संख्या से मिलान करने में मदद कर रहे थे और पहली बार मतदान करने वालों को बता रहे थे कि कैसे मतदान करना है

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान हर जगह मौजूद थे, गांव में गश्त लगा रहे थे और मतदान केंद्र पर भी तैनात थे. उन्होंने अपने चेहरों की तस्वीर खींचने की अनुमति देने से इंकार कर दिया. उनमें से एक ने कहा: “हम बस चाय के लिए बाहर आए हैं. अगर आप किसी पेड़ के नीचे बैठे और आराम करते हुए हमारी तस्वीर लेंगी, तो लोग सोचेंगे कि हम अपना कर्तव्य नहीं निभा रहे हैं.”

PHOTO • Urvashi Sarkar

सीआरपीएफ के जवान गांव में गश्त पर थे और मतदान स्थल पर तैनात थे

यह लेख पारी फ़ेलोशिप के तहत लिखा गया था.

अनुवाद: जयेश जोशी

Urvashi Sarkar

ଉର୍ବଶୀ ସରକାର ହେଉଛନ୍ତି ଜଣେ ସ୍ୱାଧୀନ ସମ୍ବାଦିକା ଓ ୨୦୧୬ ପରୀ ଫେଲୋ

ଏହାଙ୍କ ଲିଖିତ ଅନ୍ୟ ବିଷୟଗୁଡିକ ଉର୍ବଶୀ ସର୍କାର
Editor : Sharmila Joshi

ଶର୍ମିଳା ଯୋଶୀ ପିପୁଲ୍ସ ଆର୍କାଇଭ୍‌ ଅଫ୍‌ ରୁରାଲ ଇଣ୍ଡିଆର ପୂର୍ବତନ କାର୍ଯ୍ୟନିର୍ବାହୀ ସମ୍ପାଦିକା ଏବଂ ଜଣେ ଲେଖିକା ଓ ସାମୟିକ ଶିକ୍ଷୟିତ୍ରୀ

ଏହାଙ୍କ ଲିଖିତ ଅନ୍ୟ ବିଷୟଗୁଡିକ ଶର୍ମିଲା ଯୋଶୀ
Translator : Jayesh Joshi

ଜୟେଶ ଯୋଶୀ ପୁଣେରେ ରହୁଥିବା ଜଣେ କବି, ଲେଖକ ଓ ଅନୁବାଦକ। ସେ ହିନ୍ଦୀ ଓ ମରାଠୀ ଭାଷାରେ କାମ କରନ୍ତି। ତୃଣମୂଳ ସ୍ତର ଏବଂ ୱାର୍ଡସ୍ତରୀୟ ଶିକ୍ଷାନୁଷ୍ଠାନରେ ବୈଜ୍ଞାନିକ ଏବଂ ମସ୍ତିଷ୍କ ଆଧାରିତ ଶିକ୍ଷା ବ୍ୟବସ୍ଥା ସୃଷ୍ଟି କରିବା ପ୍ରତି ଧ୍ୟାନ କେନ୍ଦ୍ରିତ କରିବା ସହିତ ଶିଶୁ କଲ୍ୟାଣ କ୍ଷେତ୍ରରେ ଜଣେ ସକ୍ରିୟ କର୍ମୀଭାବେ ଜୟେଶ କାର୍ଯ୍ୟ କରି ଆସୁଛନ୍ତି। ଏନ-ରିଚ୍‌ ଫାଉଣ୍ଡେସନ୍‌, ଲର୍ଣ୍ଣିଂ ହୋମ୍‌ ଏବଂ ୱାର୍ଡ ଫୋରମ୍‌ ଫାଉଣ୍ଡେସନ ଭଳି ସଂଗଠନରେ ସେ ବିଭିନ୍ନ ପଦପଦବୀରେ କାର୍ଯ୍ୟରତ ଅଛନ୍ତି।

ଏହାଙ୍କ ଲିଖିତ ଅନ୍ୟ ବିଷୟଗୁଡିକ Jayesh Joshi