नाम: वजेसिंह पारगी. जन्म: 1963. गांव: इटावा. ज़िला: दाहोद, गुजरात. समुदाय: आदिवासी पंचमहांली भील. परिवार के सदस्य: पिता, चिस्का भाई. मां, चतुरा बेन. पांच भाई-बहन, जिनमें वजेसिंह सबसे बड़े हैं. परिवार की आजीविका का साधन: खेतिहर मज़दूरी.

ग़रीब आदिवासी परिवार में जन्म लेने की अपनी विरासत को वजेसिंह बयान करते हैं: 'मां के गर्भ का अंधेरा.' 'तन्हाई का रेगिस्तान.' ‘पसीने से उपराता कुआं.’ ‘उदासियों में रंगी भूख’ और 'जुगनू भर रोशनी.' शब्दों से प्रेम भी उनमें जन्म के साथ ही पैदा हुआ.

किसी ज़माने की किसी लड़ाई के बीच, एक गोली तब युवा उम्र में रहे इस आदिवासी के जबड़े और गर्दन को चीरती हुई निकल गई थी. उनकी आवाज़ पर भी ज़ख़्म का गहरा असर पड़ा, जिससे वह सात साल के लंबे इलाज, 14 सर्जरियों और भारी क़र्ज़ के बाद भी उबर नहीं पाए. यह उनके लिए दोहरा झटका था. उन्होंने जिस समुदाय में जन्म लिया था उसकी तो इस दुनिया में कोई सुनवाई नहीं थी, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत तौर पर तोहफ़े की तरह जो आवाज़ मिली थी वह भी अब गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी. हां, उनकी नज़र ज़रूर पहले जैसी ही तेज़ बनी रही. वजेसिंह लंबे समय से गुजराती साहित्य की दुनिया के सबसे बेहतरीन प्रूफ़रीडर रहे हैं. हालांकि, उनकी ख़ुद की लेखनी को वह सम्मान कभी नहीं मिला जिसके वह हक़दार थे.

यहां गुजराती लिपि में लिखी वजेसिंह की पंचमहली भीली ज़बान की कविता का हिन्दी अनुवाद प्रस्तुत है, जो उनकी दुविधा को बयान करती है.

प्रतिष्ठा पंड्या की आवाज़ में, पंचमहाली भीली में कविता का पाठ सुनें

प्रतिष्ठा पांड्या की आवाज़ में, अंग्रेज़ी में कविता का पाठ सुनें

મરવું હમુન ગમતું નથ

ખાહડા જેતરું પેટ ભરતાં ભરતાં
ડુંગોર ઘહાઈ ગ્યા
કોતેડાં હુકાઈ ગ્યાં
વગડો થાઈ ગ્યો પાદોર
હૂંકળવાના અન કરહાટવાના દંન
ઊડી ગ્યા ઊંસે વાદળાંમાં
અન વાંહળીમાં ફૂંકવા જેતરી
રઈં નીં ફોહબાંમાં હવા
તેર મેલ્યું હમુઈ ગામ
અન લીદો દેહવટો

પારકા દેહમાં
ગંડિયાં શેરમાં
કોઈ નીં હમારું બેલી
શેરમાં તો ર્‌યાં હમું વહવાયાં

હમું કાંક ગાડી નીં દીઈં શેરમાં
વગડાવ મૂળિયાં
એવી સમકમાં શેરના લોકુએ
હમારી હારું રેવા નીં દીદી
પૉગ મેલવા જેતરી ભૂંય

કસકડાના ઓડામાં
હિયાળે ઠૂંઠવાતા ર્‌યા
ઉનાળે હમહમતા ર્‌યા
સુમાહે લદબદતા ર્‌યા
પણ મળ્યો નીં હમુન
હમારા બાંદેલા બંગલામાં આસરો

નાકાં પર
ઘેટાં-બૉકડાંની જેમ બોલાય
હમારી બોલી
અન વેસાઈં હમું થોડાંક દામમાં

વાંહા પાસળ મરાતો
મામાનો લંગોટિયાનો તાનો
સટકાવે વીંસુની જીમ
અન સડે સૂટલીઈં ઝાળ

રોજના રોજ હડહડ થાવા કરતાં
હમહમીને સમો કાડવા કરતાં
થાય કી
સોડી દીઈં આ નરક
અન મેલી દીઈં પાસા
ગામના ખોળે માથું
પણ હમુન ડહી લેવા
ગામમાં ફૂંફાડા મારે સે
ભૂખમરાનો ભોરિંગ
અન
મરવું હમુન ગમતું નથ.

मरना हमें पसंद नहीं

एक जूते के क़द जितना पेट भरते
पहाड़ धंस गए
कोटर सुख गए
वनप्रान्त हो गए गांव के छोर
'हों'कार भरने और किकियाने के दिन
उड़कर पहुंच गए बादलों में
बांसुरी में हवा फूंकूं, उतनी भी
नहीं बची फेफड़ों में हवा;
उस वक़्त छोड़ा अपना गांव
और हुए निर्वासित…

पराए मुल्क के
किसी पागल शहर में
कोई नहीं था -
हमारी बांह पकड़नेवाला
शहर में थे हम हल्की जात के
हम गहरी न कर लें अपनी जंगली जड़ें शहर में
इस डर के सताए लोगों ने
हमें पैर रखने की ज़मीन भी न दी.

कचकड़े के कमरे में
ठंड में ठिठुरते रहे
गर्मी के दिनों में तपते रहे
बारिश में लथपथ होते रहे
पर हमें नहीं मिला
हमारे ही बनाए बंगलों में आसरा.

गली के नाके पर
भेड़-बकरी की तरह
बोले जाते रहे हमारे बिकने के मोल
और हम ख़रीदे जाते रहे कुछेक दाम में

पीठ के पीछे
'मामा' व 'लंगोटिया' के लगते ताने
चटकते बिच्छू के दंश जैसे
और उसकी ज्वाला चढ़ जाए चोटी तक.

हर रोज़
कुत्ते की तरह भगाए जाने के बदले
लगता है कि छोड़ दें यह नर्क,
और रख दें सर
गांव की गोद में.
पर हमें डसने
गांव में फुफकार रहा है
भुखमरी का सांप,
और
मरना हमें पसंद नहीं


कवि वजेसिंह पारगी फेफड़ों के कैंसर के चौथे चरण से पीड़ित हैं और इस वक़्त दाहोद के कैज़र मेडिकल नर्सिंग होम में ज़िंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं.

अनुवाद:
कविता: कानजी पटेल
स्टोरी टेक्स्ट: देवेश

Vajesinh Pargi

गुजरात के दाहोद ज़िले में रहने वाले वजेसिंह पारगी एक आदिवासी कवि हैं, और पंचमहाली भीली व गुजराती भाषा में लिखते हैं. "झाकल ना मोती" और "आगियानूं अजवालूं" शीर्षक से उनके दो कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. उन्होंने नवजीवन प्रेस के लिए एक दशक से ज़्यादा समय तक बतौर प्रूफ़रीडर काम किया है.

की अन्य स्टोरी Vajesinh Pargi
Illustration : Labani Jangi

लाबनी जंगी साल 2020 की पारी फ़ेलो हैं. वह पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले की एक कुशल पेंटर हैं, और उन्होंने इसकी कोई औपचारिक शिक्षा नहीं हासिल की है. लाबनी, कोलकाता के 'सेंटर फ़ॉर स्टडीज़ इन सोशल साइंसेज़' से मज़दूरों के पलायन के मुद्दे पर पीएचडी लिख रही हैं.

की अन्य स्टोरी Labani Jangi
Translator : Kanji Patel

कांजी पटेल एक गुजराती लेखक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता हैं. उनके चार कविता संग्रह, तीन उपन्यास और लघु कहानियों का एक संग्रह प्रकाशित हो चुका है. उन्होंने जीएन. देवी के नेतृत्व में तैयार हुए पीपल्स लिंग्विस्टिक सर्वे ऑफ़ इंडिया के गुजराती संस्करण का संपादन किया है, और फ़िलहाल समकालीन आदिवासी कविता का एक संकलन तैयार कर रहे हैं.

की अन्य स्टोरी Kanji Patel
Translator : Devesh

देवेश एक कवि, पत्रकार, फ़िल्ममेकर, और अनुवादक हैं. वह पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया के हिन्दी एडिटर हैं और बतौर ‘ट्रांसलेशंस एडिटर: हिन्दी’ भी काम करते हैं.

की अन्य स्टोरी Devesh