चलिए, चेहरा जोड़ते हैं

'चेहरे' में योगदान दें. अपने देश के लोगों की वास्तविक विविधता को यहां दर्ज करने में पारी की मदद करें. ग्रामीण भारत में फैले धरती के सबसे विविध समुदायों का, चेहरे के ज़रिए नक्शा बनाने की हमारी कोशिश में शामिल हों.

ओडिशा के कालाहांडी के तामी के चेहरे से भारतीयता झलकती है. इसी तरह, तमिलनाडु के कांचीपुरम के राजेंद्रन के चेहरे में भी भारतीयता की छाप है. अंडमान के ओहामे और अरुणाचल प्रदेश के मिची येरिंग का चेहरा भी कुछ ऐसा ही है. और इनमें से किसी का भी चेहरा एक-दूसरे से बिल्कुल भी नहीं मिलता.

पारी का लक्ष्य देश के हर एक ब्लॉक और ज़िले से भारतीय चेहरे को रिकॉर्ड करना है. जी हां - हज़ारों-लाखों चेहरे, जिनके ज़रिए भारत की अद्भुत विविधता को कवर किया सकेगा. हमारा लक्ष्य हर एक ज़िले से (और हर ज़िले के हर एक ब्लॉक से) कम से कम एक वयस्क पुरुष, एक वयस्क महिला, और एक बच्चे या किशोर की तस्वीर को जगह देना है. यह एक बहुत बड़ा काम है, जिसे पूरा होने में वर्षों लगेंगे और इसमें बड़े स्तर पर लोगों की भागीदारी की ज़रूरत पड़ेगी. इसमें कोई भी भाग ले सकता है, बशर्ते कि तस्वीर अच्छी हो.


आप इन तरीक़ों से सहयोग कर सकते हैं
फ़ोटो अपलोड करें

यह बहुत ज़रूरी है कि आप पारी को जो तस्वीर भेज रहे हैं उसके साथ फ़ोटो में मौजूद व्यक्ति का ब्योरा भी हो.

'चेहरे' की तस्वीर अपलोड करें