A short film on Muthuraman, a seevali maker from Thiruvavaduthurai, a village near Kumbakonam, Tamil Nadu. The seevali is a handmade reed mouthpiece for playing the nadaswaram , and Muthuraman is the third generation of his family to make it.
अपर्णा कार्तिकेयन एक स्वतंत्र पत्रकार, लेखक, और पारी की सीनियर फ़ेलो हैं. उनकी नॉन-फिक्शन श्रेणी की किताब 'नाइन रुपीज़ एन आवर', तमिलनाडु में लुप्त होती आजीविकाओं का दस्तावेज़ है. उन्होंने बच्चों के लिए पांच किताबें लिखी हैं. अपर्णा, चेन्नई में परिवार और अपने कुत्तों के साथ रहती हैं.
की अन्य स्टोरी अपर्णा कार्तिकेयन