Watch video:  This is the only work we have till we die

I first noticed her while travelling in the Buckingham Canal area in 2019. Like a grebe bird, her dexterity to dive and swim underwater in the canal caught my attention. She swiftly ran her hands through the coarse sand of the riverbed and picked prawns faster than anyone else there.

Govindamma Velu is a member of the Irular community, listed as a Scheduled Tribe in Tamil Nadu. She has been wading through the Kosasthalaiyar river near Chennai ever since she was a little girl to catch prawns. Now in her late 70s, her family’s dire financial circumstances force her to continue doing this work, even as she struggles with poor vision and bruises.

I shot this video of her at work in the Buckingham Canal, next to the Kosasthalaiyar river in the northern part of Chennai. In between diving to catch prawns, she talks about her life, and how this is the only job she knows.

You can read more about Govindamma’s life here .

M. Palani Kumar

एम. पलनी कुमार पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया के स्टाफ़ फोटोग्राफर हैं. वह अपनी फ़ोटोग्राफ़ी के माध्यम से मेहनतकश महिलाओं और शोषित समुदायों के जीवन को रेखांकित करने में दिलचस्पी रखते हैं. पलनी को साल 2021 का एम्प्लीफ़ाई ग्रांट और 2020 का सम्यक दृष्टि तथा फ़ोटो साउथ एशिया ग्रांट मिल चुका है. साल 2022 में उन्हें पहले दयानिता सिंह-पारी डॉक्यूमेंट्री फ़ोटोग्राफी पुरस्कार से नवाज़ा गया था. पलनी फ़िल्म-निर्माता दिव्य भारती की तमिल डॉक्यूमेंट्री ‘ककूस (शौचालय)' के सिनेमेटोग्राफ़र भी थे. यह डॉक्यूमेंट्री तमिलनाडु में हाथ से मैला साफ़ करने की प्रथा को उजागर करने के उद्देश्य से बनाई गई थी.

की अन्य स्टोरी M. Palani Kumar
Text Editor : Vishaka George

विशाखा जॉर्ज, पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया की सीनियर एडिटर हैं. वह आजीविका और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर लिखती हैं. इसके अलावा, विशाखा पारी की सोशल मीडिया हेड हैं और पारी एजुकेशन टीम के साथ मिलकर पारी की कहानियों को कक्षाओं में पढ़ाई का हिस्सा बनाने और छात्रों को तमाम मुद्दों पर लिखने में मदद करती है.

की अन्य स्टोरी विशाखा जॉर्ज