पिछले साल के अंत में विदर्भ, ख़ासकर यवतमाल के कपास वाले इलाक़े को किस चीज़ ने प्रभावित किया? 1,000 से ज्यादा बीमार किसानों और मज़दूरों को अस्पताल में क्यों भर्ती किया गया? अपनी फसलों को बचाने के लिए बेताब बहुत से लोग, कीटनाशकों का छिड़काव करने के बाद मर क्यों गये?