छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदायों का संगीत बदलाव का संगीत है - दशकों से हिंसक संघर्ष में फंसे उन लोगों का संगीत जिनके गीत अक्सर ड्रम की संगत के साथ, उनकी भूमि, उनके जंगलों, उनके दैनिक जीवन की सुंदरता और प्रकृति की पूजा के बारे में बताते हैं. बच्चों को भी कम उम्र में ही उनके परिवारों में ये गीत सिखाए जाते हैं.
हमने अगस्त 2016 में दक्षिण छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले की भैरमगढ़ तहसील के फरसेगढ़ गांव का दौरा किया. बीजापुर की लगभग 255,000 की आबादी (जनगणना 2011) में से 80 प्रतिशत लोग अनुसूचित जनजातियों के हैं. फरसेगढ़ के 1,400 निवासी, साथ ही पड़ोसी गांव के लोग, ज़्यादातर मुरिया गोंड हैं. यह गांव कई संघर्षों से प्रभावित है जिसमें नक्सली मिलिटेंट, राज्य और राज्य समर्थित सलवा जुडूम शामिल हैं. गांव के लोग कहते हैं कि वे लगातार हिंसा के चक्र में फंसे हुए हैं.
फरसेगढ़ की एक महिला, जो संघर्ष में अपने पति को खो चुकी हैं, पूछती हैं, “अगर एक बेटा नक्सल हो और दूसरे को पुलिस का समर्थक बना दिया जाए तब क्या होगा? अगर वे एक-दूसरे को मारने के लिए निकल जाएं तब परिवार क्या करेगा? हम इसी वास्तविकता में जीवन व्यतीत करते हैं.” वह 50 वर्षीय एक किसान हैं, जो अपना नाम उजागर करना नहीं चाहती थीं. “हम बहुत ज्यादा नहीं कमाते हैं. हम यह भी नहीं जानते कि क्या हम कल जीवित रहेंगे. हम आज जीवित हैं और यही सब सोचते हैं.”
सरकार की बहुत सी योजनाएं फरसेगढ़ तक नहीं पहुंचती हैं - यहां राज्य की उपस्थिति केवल एक आवासीय विद्यालय, पुलिस और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के शिविर के रूप में है.
फरसेगढ़ के किनारे स्थित आदिवासी बच्चों का आवासीय स्कूल अच्छी हालत में नहीं है - बिजली रुक-रुक कर आती है, मानसून के दौरान इमारत में पानी टपकता है. छात्रों को छात्रावास में खाना बनाना और सफ़ाई करनी पड़ती है. यहां लगभग 50 आदिवासी छात्र हैं (जिनकी आयु 6-15 वर्ष है, सभी लड़कियां हैं, जो पास के विभिन्न गांवों की हैं), एक शिक्षक-देखभालकर्ता और एक रसोइया है.
हमारी यात्रा के दौरान, छात्राओं ने गोंडी भाषा में अपने समुदायों के गीत गाए, और उनमें से कुछ ने हमारे लिए गीतों का हिंदी में अनुवाद किया.
गीत 1
ओ महुआ के पेड़,
ओ महुआ के पेड़
तुम कितने सुंदर हो,
ओ!
महुआ के पेड़
महुआ के फूल बरसते हैं
लाल, लाल फूल
बारिश की लाल बूंदों की तरह
ओ महुआ के पेड़,
ओ महुआ के पेड़
तुम कितने सुंदर हो,
ओ!
महुआ के पेड़
गायिकाएं
सुशीला मनरा, फरसेगढ़ गांव
गायत्री टेल्लम, धनोरा गांव
कमला उड्डे, सगमेता गांव
गीत 2
मेरे प्यारे कज़िन,
तुम कितने सुंदर हो…
बताओ, तुम्हें क्या पसंद है?
कौआ कांव-कांव करता है,
गांव के चारों ओर उड़ता है
कांव कांव कांव
बताओ कैसे,
बताओ कैसे?
गायिका
गायत्री टेल्लम, धनोरा गांव
गीत 3
लड़कियों अपनी बालियां पहनो, और आओ हमारे साथ नृत्य करो!
रेला रेला रेला... [कोरस]
लड़कियों अपने चमकीले कपड़े पहनो, और आओ हमारे साथ नृत्य करो!
रेला रेला रेला… [कोरस]
लड़कियों अपने नए जूते पहनो, और आओ हमारे साथ नृत्य करो!
रेला रेला रेला… [कोरस]
गायिका
अवंतिका बरसे, फरसेगढ़ गांव
गीत 4
रिरेला रेला रेला रेला...[कोरस]
क्या तुम्हें उस गिरगिट की पूंछ दिख रही है? पकड़ लो!
ओ दीदी, मेरे लिए गाना गाओ, गाओगी न?
ओ दीदी, ला ला ला
ओ जीजाजी, मेरे सामने आओ
गिरगिट की पूंछ हरी है
क्या तुम्हें दिख रहा, ओ जीजाजी?
गायिका
गायत्री टेल्लम, धनोरा गांव
गीत 5
रिरेला रेला रे रेला रेला...[कोरस]
यह भगवा है झंडा, ओ दोस्त!
यह सफ़ेद है झंडा, ओ दोस्त!
यह हरा झंडा है, ओ दोस्त!
झंडे के बीच में 24 रेखाएं.
रिरेला रेला रे रेला रेला...[कोरस]
गायिकाएं
सुशीला मनरा, फरसेगढ़ गांव
सरस्वती गोटा, बड़े ककलेर गांव
कमला गुड्डे, सगमेता गांव
गीत 6
रेलारे रेला [कोरस]
तुम और मैं, साथ मिलें तो बनेगी प्यारी जोड़ी.
ओ!
प्यारे लड़के, हमारी बनेगी प्यारी जोड़ी...
गायिका
अवंतिका बरसे, फरसेगढ़ गांव
गीत 7
रेलारे रेला… [कोरस]
ताड़ी के पेड़ की पत्तियां धीरे-धीरे झूम रहीं
ओह!
हमारी ज़मीन पर आओ
हम ताड़ी निकालेंगे, ओह!
हमारी ज़मीन पर आओ
आओ, लंबी घास को काटें
धीरे-धीरे घास झूम रही,
यहां और वहां,
यहां और वहां
ओह!
हमारी ज़मीन पर आओ,
साथ-साथ घास काट हैं सकते
हमारी ज़मीन पर आओ,
साथ-साथ धान काट हैं सकते
धान की बालियां जमकर झूमें,
यहां और वहां,
यहां और वहां
गायिकाएं:
सरिता कुसराम, सगमेता गांव
सरस्वती गोटा, बड़े ककलेर गांव
सुशीला मनरा, फरसेगढ़ गांव
हिंदी अनुवाद: मोहम्मद क़मर तबरेज़