सुबह पहाड़ पर सूरज की रोशनी के क़दम रखने से लेकर रात के साए के फैलने तक, कभी-कभी इससे भी ज़्यादा वक़्त तक, हिमालय की गोद में स्थित गावों में रहने वाली ये औरतें अपना दिन काम करते हुए बिताती हैं
अपर्णा कार्तिकेयन एक स्वतंत्र पत्रकार, लेखक, और पारी की सीनियर फ़ेलो हैं. उनकी नॉन-फिक्शन श्रेणी की किताब 'नाइन रुपीज़ एन आवर', तमिलनाडु में लुप्त होती आजीविकाओं का दस्तावेज़ है. उन्होंने बच्चों के लिए पांच किताबें लिखी हैं. अपर्णा, चेन्नई में परिवार और अपने कुत्तों के साथ रहती हैं.
See more stories
Translator
Surya Prakash
सूर्य प्रकाश एक कवि और अनुवादक हैं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य में पीएचडी लिख रहे हैं.