आसमान साफ़ व धूप खिली हुई है. 39 वर्षीय सुनीता रानी लगभग 30 महिलाओं के एक समूह से बात कर रही हैं और उन्हें अपने अधिकारों के लिए बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने के लिए प्रेरित कर रही हैं. सुनीता आवाज़ देती हैं. “काम पक्का, नौकरी कच्ची." बाक़ी महिलाएं एक सुर में आवाज़ लगाती हैं, "नहीं चलेगी, नहीं चलेगी!."

सोनीपत शहर में, दिल्ली-हरियाणा हाईवे से सटे सिविल अस्पताल के बाहर घास के एक मैदान में, लाल कपड़ों में (हरियाणा में यही कपड़ा उनकी वर्दी है) ये महिलाएं एक धुर्री पर बैठी हैं और सुनीता को सुन रही हैं, जो उन्हें उन मुश्किलों की सूची सुना रही हैं जिसे वे सभी अच्छी तरह से जानती हैं.

ये सभी महिलाएं आशा कार्यकर्ता हैं, यानी मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जो राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) की ज़मीनी सिपाही हैं और भारत की ग्रामीण आबादी को देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. देश भर में 10 लाख से अधिक आशा कार्यकर्ता हैं, और वे अक्सर किसी भी स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों और आपात स्थितियों में उपलब्ध रहने वाली पहली स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ता होती हैं.

उनके हिस्से में 12 मुख्य काम आते हैं और 60 से अधिक अन्य छोटे-बड़े काम करने पड़ते हैं, जिसमें पोषण, स्वच्छता, और संक्रामक रोगों के बारे में जानकारी देने से लेकर, तपेदिक के रोगियों के उपचार पर नज़र रखना और स्वास्थ्य सूचकांकों का रिकॉर्ड रखना शामिल है.

वे यह सभी और इसके अलावा और भी बहुत कुछ करती हैं. लेकिन, सुनीता कहती हैं, “इन सबके पीछे वही चीज़ छूट जाती है जिसके लिए हमें ट्रेनिंग किया गया है, यानी माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के आंकड़ों में सुधार करना.” सुनीता सोनीपत ज़िले के नाथूपुर गांव में काम करती हैं, और गांव की उन तीन आशा कार्यकर्ताओं में से एक हैं जिनके ऊपर 2,953 लोगों का ध्यान रखने की ज़िम्मेदारी है.

ASHA workers from Sonipat district on an indefinite strike in March; they demanded job security, better pay and a lighter workload
PHOTO • Pallavi Prasad

सोनीपत ज़िले की आशा कार्यकर्ता मार्च माह में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ; उन्होंने नौकरी की सुरक्षा, बेहतर वेतन, और काम के बोझ हल्का करने की मांग की

प्रसव से पहले और प्रसव के बाद की देखभाल करने के अलावा, आशा कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं, जो सरकार की परिवार नियोजन की नीतियों, गर्भनिरोधक, और गर्भधारण के बीच अंतर रखने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता भी पैदा करती हैं. वर्ष 2006 में जब आशा कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी, तभी से उन्होंने शिशुओं में मृत्यु दर को कम करने में केंद्रीय भूमिका निभाई है और इसे 2006 में प्रति 1,000 जीवित बच्चों के जन्म पर 57 मृत्यु से घटाकर 2017 में 33 मृत्यु पर ला दिया था. वर्ष 2005-06 से 2015-16 के बीच, प्रसवपूर्व देखभाल के लिए घरों के चार या उससे अधिक दौरे 37 प्रतिशत से बढ़कर 51 प्रतिशत हो गए, और संस्थागत प्रसव 39 प्रतिशत से बढ़कर 79 प्रतिशत हो गया था.

सुनीता आगे कहती हैं, “हमने जो अच्छा काम किया है और जो कुछ कर सकते हैं, उसे नज़रअंदाज़ करके हमें लगातार सर्वेक्षण फ़ॉर्म भरने के काम में लगा दिया जाता हैं."

जखौली गांव की एक आशा कार्यकर्ता, 42 वर्षीय नीतू (बदला हुआ नाम) कहती हैं, “हमें हर दिन एक नई रिपोर्ट जमा करनी होती है. एक दिन एएनएम [सहायक नर्स दाई, जिसे आशा कार्यकर्ता रिपोर्ट करती हैं] हमें उन सभी महिलाओं का सर्वेक्षण करने के लिए कहती हैं जिन्हें प्रसवपूर्व देखभाल की आवश्यकता है, और अगले दिन हम संस्थागत प्रसव की संख्या के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं, उसके अगले दिन हमें [कैंसर, मधुमेह, और हृदय रोग नियंत्रण के राष्ट्रीय कार्यक्रम के हिस्से के रूप में] हर किसी के रक्तचाप का रिकॉर्ड रखना पड़ता है. उसके बाद वाले दिन, हमें चुनाव आयोग के लिए बूथ स्तर के अधिकारी का सर्वेक्षण करने के लिए कहा जाता है. यह चक्र कभी समाप्त नहीं होता.”

नीतू का अनुमान है कि साल 2006 में जब वह भर्ती हुई थीं, तबसे उन्होंने 700 हफ़्ते काम किए होंगे, और छुट्टी केवल बीमारी की हालत में या त्योहारों पर ही मिली है. उनके चेहरे से थकान साफ़ झलक रही है, हालांकि 8,259 लोगों की आबादी वाले उनके गांव में नौ आशा कार्यकर्ता हैं. वह हड़ताल की जगह पर एक घंटे बाद पहुंची थीं, एनीमिया जागरूकता अभियान ख़त्म करने के बाद. दरवाज़े-दरवाज़े जाकर करने वाले कार्यों की एक लंबी सूची है, जिसे करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को किसी भी समय कह दिया जाता है, जैसे कि गांव में कुल कितने घर पक्के बने हुए हैं उनकी गिनती करना, किसी समुदाय के पास मौजूद गायों और भैसों की गिनती करना इत्यादि.

39 वर्षीय आशा कार्यकर्ता, छवि कश्यप का कहना है, “2017 में मेरे आशा कार्यकर्ता बनने के केवल तीन वर्षों के भीतर, मेरा काम तीन गुना बढ़ गया है, और इनमें से लगभग सभी काम काग़जी हैं," छवि सिविल अस्पताल से 8 किमी दूर स्थित अपने गांव बहलगढ़ से इस हड़ताल में भाग लेने आई हैं. वह कहती हैं, “जब सरकार द्वारा हम पर थोपा गया हर नया सर्वेक्षण पूरा हो जाता है, तभी हम अपना असली काम शुरू कर ते हैं.”

'We don’t even have time to sit on a hartal,' says Sunita Rani; at meetings, she notes down (right) the problems faced by co-workers
PHOTO • Pallavi Prasad
'We don’t even have time to sit on a hartal,' says Sunita Rani; at meetings, she notes down (right) the problems faced by co-workers
PHOTO • Pallavi Prasad

सुनीता रानी कहती हैं, हमारे पास तो हड़ताल पर बैठने का समय भी नहीं है '; बैठकों में , वह सह-कार्यकर्ताओं को पेश आने वाली समस्याओं (नीचे) को नोट करती हैं

शादी के 15 साल बाद तक, छवि अपने घर से अकेले कभी बाहर नहीं निकली थीं, अस्पताल के लिए भी नहीं. 2016 में जब आशा से जुड़ी एक महिला उनके गांव आई और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर एक कार्यशाला आयोजित की, तो छवि ने भी अपना नामांकन करवाने की इच्छा व्यक्त की. इन कार्यशालाओं के बाद, प्रशिक्षक 18 से 45 वर्ष की आयु की ऐसी तीन विवाहित महिलाओं के नामों को सूचीबद्ध करते हैं जिन्होंने कम से कम कक्षा 8 तक पढ़ाई की हो और जो सामुदायिक स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के रूप में काम करने में रुचि रखती हों.

छवि की इसमें रुचि थी और वह योग्य भी थीं, लेकिन उनके पति ने कहा कि नहीं. वह बहलगढ़ में इंदिरा कॉलोनी के एक निजी अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ़ टीम में हैं, और सप्ताह में दो दिन रात की शिफ़्ट में काम करते हैं. छवि बताती हैं, “हमारे दो बेटे हैं. मेरे पति इस बात को लेकर चिंतित थे कि अगर हम दोनों ही काम के लिए बाहर चले जाएंगे, तो उनकी देखभाल कौन करेगा." कुछ महीने बाद, जब पैसे की तंगी होने लगी, तो उन्होंने अपनी पत्नी को नौकरी करने के लिए कहा. उन्होंने अगले भर्ती अभियान के दौरान आवेदन किया और गांव की ग्राम सभा द्वारा जल्द ही उनकी पुष्टि बहलगढ़ के 4,196 निवासियों के लिए पांच आशा कार्यकर्ताओं में से एक के रूप में कर दी गई.

छवि बताती हैं, “एक जोड़े के रूप में, हमारा एक ही नियम है. अगर वह रात की ड्यूटी पर हैं, और मुझे फ़ोन आता है कि किसी महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है और उसे अस्पताल ले जाने की ज़रूरत है, तो मैं बच्चों को छोड़कर नहीं जा सकती. मैं या तो एम्बुलेंस को कॉल करती हूं या किसी दूसरी आशा कार्यकर्ता को यह काम करने के लिए कहती हूं."

गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचाना उन तमाम कामों में से एक है जो आशा कार्यकर्ताओं को हर हफ़्ते करना पड़ता है. सोनीपत की राय तहसील के बढ़ खालसा गांव की एक आशा कार्यकर्ता शीतल (बदला हुआ नाम) बताती हैं, “पिछले हफ़्ते, मुझे प्रेगनेंसी की अवधि पूरी कर चुकी एक महिला का फ़ोन आया कि उसे प्रसव पीड़ा हो रही है और वह चाहती है कि मैं उसे अस्पताल ले जाऊं. लेकिन मैं नहीं जा सकती थी. उसी सप्ताह, मुझे आयुष्मान शिविर का संचालन करने के लिए कहा गया था." यहां 32 वर्षीय शीतल, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ओर इशारा कर रही हैं. शिविर में सरकार की स्वास्थ्य योजना के लिए योग्यता रखने वाली अपने गांव की सभी महिलाओं के फ़ॉर्म और रिकॉर्ड के साथ अटकी हुई, वह जिस एएनएम को रिपोर्ट करती हैं उसकी तरफ़ से उन्हें आदेश मिला था कि उन्हें बाक़ी सारे काम को पीछे छोड़, आयुष्मान योजना के कार्य को प्राथमिकता देनी है.

शीतल कहती हैं, “मैंने इस [गर्भवती] महिला का विश्वास जीतने के लिए तबसे ही कड़ी मेहनत की थी, जब वह दो साल पहले शादी करके गांव आई थीं. मैं हर अवसर पर उसके साथ हुआ करती थी; उसकी सास को मनाने से लेकर कि वह मुझे परिवार नियोजन के बारे में उसे समझाने की इजाज़त दे, उसे और उसके पति को यह समझाने तक कि वे बच्चे पैदा करने के लिए दो साल तक इंतज़ार करें, और फिर उसके गर्भवती होने की पूरी अवधि के दौरान उसके संपर्क में रही. मुझे इस बार भी उसके पास होना चाहिए था.

इसके बजाय, उन्होंने फ़ोन पर आधे घंटे तक उस चिंतित परिवार को शांत करने की कोशिश की जो उनके बिना डॉक्टर के पास जाने को तैयार नहीं था. अंत में, वे उस एम्बुलेंस में गए जिसकी व्यवस्था उन्होंने कर दी थी. सुनीता रानी कहती हैं, “हम जो भरोसे का चक्र बनाते हैं वह बाधित हो जाता है."

'In just three years, since I became an ASHA in 2017, my work has increased three-fold', says Chhavi Kashyap
PHOTO • Pallavi Prasad

छवि कश्यप बताती हैं, ‘2017 में मेरे आशा कार्यकर्ता बनने के केवल तीन वर्षों के भीतर, मेरा काम तीन गुना बढ़ गया है’

आशा कार्यकर्ता जब अंततः अपना काम करने के लिए मैदान में उतरती हैं, तो अक्सर उनका एक हाथ बंधा होता है. ड्रग किट आमतौर पर उपलब्ध नहीं होते, न ही दूसरी अनिवार्य चीज़ें, जैसे कि गर्भवती महिलाओं के लिए पैरासिटामॉल टैबलेट, आयरन और कैल्शियम की गोलियां, ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट (ओआरएस), कंडोम, खाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, और प्रेग्नेंसी किट. सुनीता कहती हैं, “हमें कुछ भी नहीं दिया जाता, सिर दर्द की दवा तक भी नहीं. हम प्रत्येक घर की आवश्यकताओं का एक नोट बनाते हैं, जैसे कि गर्भनिरोधक के लिए कौन क्या तरीक़ा अपना रहा है, और फिर एएनएम से अनुरोध करते हैं कि वह हमारे लिए इनकी व्यवस्था करें." ऑनलाइन उपलब्ध सरकारी रिकॉर्ड बताते हैं कि सोनीपत ज़िले में 1,045 आशा कार्यकर्ताओं के लिए सिर्फ़ 485 ड्रग किट जारी किए गए थे.

आशा कार्यकर्ता, अपने समुदाय की सदस्यों के पास अक्सर ख़ाली हाथ जाती हैं. छवि बताती हैं, “कभी-कभी वे हमें केवल आयरन की गोलियां दे देते हैं, कैल्शियम की नहीं, जबकि गर्भवती महिलाओं को ये दोनों गोलियां एक साथ खानी चाहिए. कभी-कभी वे हमें हर गर्भवती महिला के हिसाब से केवल 10 गोलियां देते हैं, जो 10 दिनों में ख़त्म हो जाती हैं. महिलाएं जब हमारे पास आती हैं, तो उन्हें देने के लिए हमारे पास कुछ भी नहीं होता."

कभी-कभी तो उन्हें ख़राब गुणवत्ता वाले उत्पाद दे दिए जाते हैं. सुनीता कहती हैं, “महीनों तक कोई आपूर्ति न होने के बाद, हमें माला-एन (गर्भनिरोधक गोली) से भरे बक्से, उनकी समाप्ति की तारीख़ से एक महीने पहले इस आदेश के साथ मिलते हैं कि इन्हें जितना जल्दी संभव हो बांट देना है." माला-एन का उपयोग करने वाली महिलाओं की प्रतिक्रिया पर शायद ही कभी ध्यान दिया जाता है, जिसे आशा कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी मेहनत से रिकॉर्ड किया जाता है.

हड़ताल के दिन दोपहर तक, विरोध प्रदर्शन के लिए 50 आशा कार्यकर्ता एकत्र हो चुकी हैं. अस्पताल के ओपीडी के बगल की एक दुकान से चाय मंगवाई गई है. जब कोई पूछता है कि इसके पैसे कौन देने जा रहा है, तो नीतू मज़ाक़ में कहती हैं कि वह नहीं दे रही हैं, क्योंकि उन्हें छह महीने से वेतन नहीं मिला है. एनआरएचएम की 2005 की नीति के अनुसार आशा कार्यकर्ता ‘स्वयंसेवक’ हैं, और उनका भुगतान उनके द्वारा पूरे किए जाने वाले कार्यों की संख्या पर आधारित है. आशा कार्यकर्ताओं को सौंपे जाने वाले विभिन्न कार्यों में से केवल पांच को ‘नियमित और आवर्ती’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इन कार्यों के लिए, केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2018 में 2,000 रुपए की कुल मासिक राशि देने पर सहमति जताई थी,  लेकिन इसका भी भुगतान समय पर नहीं किया जाता है.

इसके अलावा, आशा कार्यकर्ताओं को हर एक कार्य के पूरा होने पर भुगतान किया जाता है. वे छह से नौ महीने तक के लिए दवा-प्रतिरोधी तपेदिक रोगियों को दवा देने के लिए अधिकतम 5,000 रुपए या ओआरएस का एक पैकेट बांटने के लिए सिर्फ़ 1 रुपया पा सकती हैं. परिवार नियोजन संबंधी मामलों में पैसे तभी मिलते हैं जब महिलाओं की नसबंदी करवाई जाए, उन्हें दो बच्चों के बीच अंतर रखने के तरीक़े अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए. महिला नसबंदी या पुरुष नसबंदी की सुविधा प्रदान करवाने पर, आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन भुगतान के तौर पर 200-300 रुपए मिलते हैं, जबकि कंडोम, खाने वाली गर्भनिरोधक गोलियों, और आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों के प्रत्येक पैकेट की आपूर्ति के लिए उन्हें मात्र 1 रुपया मिलता है. परिवार नियोजन के सामान्य परामर्श के लिए उन्हें कोई पैसा नहीं मिलता, हालांकि, आशा कार्यकर्ताओं के लिए यह एक अनिवार्य, थकाऊ, और समय खींचने वाला कार्य है.

Sunita Rani (centre) with other ASHA facilitators.'The government should recognise us officially as employees', she says
PHOTO • Pallavi Prasad

सुनीता रानी (बीच में) अन्य आशा कार्यकर्ताओं के साथ. वह कहती हैं , ‘सरकार को हमें आधिकारिक रूप से कर्मचारी मानना चाहिए '

राष्ट्रव्यापी और क्षेत्रीय स्तर पर कई हड़ताओं के बाद, विभिन्न राज्यों ने अपनी आशा कार्यकर्ताओं को एक निश्चित मासिक वेतन भी देना शुरू कर दिया है. लेकिन, देश के अलग-अलग जगहों पर यह वेतन अलग-अलग है; कर्नाटक में उन्हें जहां 4,000 रुपए दिए जाते हैं, वहीं आंध्र प्रदेश में 10,000 रुपए मिलते हैं; हरियाणा में, जनवरी 2018 से प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को राज्य सरकार की ओर से वेतन के रूप में 4,000 रुपए मिलते हैं.

चर्चा की शुरूआत करते हुए सुनीता तेज़ आवाज़ में पूछती हैं,“एनआरएचएम की नीति के अनुसार, आशा कार्यकर्ताओं से प्रति दिन तीन से चार घंटे, सप्ताह में चार से पांच दिन काम करने की उम्मीद की जाती है. लेकिन, यहां पर किसी को भी यह याद नहीं है कि उसने आख़िरी बार छुट्टी कब ली थी. और हमें आर्थिक सहायता किस तरह मिल रही है?” कई महिलाएं बोलना शुरू करती हैं. कई महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा सितंबर 2019 से ही उनका मासिक वेतन नहीं दिया गया है, अन्य को उनका कार्य-आधारित भुगतान पिछले आठ महीने से नहीं किया गया है.

हालांकि, अधिकांश को तो यह भी याद नहीं है कि उनका कितना मेहनताना बक़ाया है. “पैसा अलग-अलग समय में, दो अलग-अलग स्रोतों – राज्य सरकार और केंद्र सरकार – से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में आता है. इसलिए, यह याद नहीं रहता कि कौन सा भुगतान कब से बक़ाया है." बक़ाया वेतन के इस विलंबित, क़िस्तों में भुगतान के व्यक्तिगत नुक़्सान हैं. कईयों को घर पर ताने सुनने पड़ते हैं कि काम तो वक़्त-बेवक़्त और देर तक करना पड़ता है, लेकिन पैसे उसके हिसाब से नहीं मिल रहे हैं; तो कुछ ने पारिवार के दबाव में आकर इस कार्यक्रम को ही छोड़ दिया है.

इसके अलावा, आशा कार्यकर्ताओं को ख़ुद अपने संसाधनों का उपयोग करते हुए रोज़ाना केवल सफ़र पर ही 100-250 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं, चाहे वह आंकड़े इकट्ठा करने के लिए विभिन्न उप-केंद्रों का दौरा करना हो या फिर मरीज़ों को लेकर अस्पताल जाना. शीतल कहती हैं, “हम जब परिवार नियोजन से संबंधित बैठकों के लिए गांवों में जाते हैं, तो गर्मी और तेज़ धूप होती है और महिलाएं आमतौर पर हमसे उम्मीद करती हैं कि हम उनके लिए कुछ ठंडा पीने और खाने का इंतज़ाम करेंगे. इसलिए, हम आपस में पैसा इकट्ठा करते हैं और हल्के नाश्ते पर 400-500 रुपए ख़र्च करते हैं. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो महिलाएं नहीं आएंगी."

हड़ताल पर बैठे हुए दो-ढाई घंटे हो चुके हैं, और उनकी मांगें स्पष्ट हैं: आशा कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों के लिए एक ऐसा स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाए जिससे वे सरकारी सूची में शामिल निजी अस्पतालों से सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकें; सुनिश्चित किया जाए कि वे पेंशन के लिए पात्र हैं; उन्हें छोटे-छोटे कॉलम वाले दो पृष्ठ का काग़ज़ देने के बजाय अपने कार्यों के लिए अलग-अलग प्रोफ़ॉर्माँ प्रदान किया जाए; और उप-केंद्र में एक अलमारी दी जाए, ताकि वे कंडोम और सैनिटरी नैपकिन अपने घर पर स्टोर करने के लिए मजबूर न हों. होली से तीन दिन पहले, नीतू के बेटे ने उनसे अपनी अलमारी में रखे गुब्बारों के बारे में पूछा था, जो कि उनके द्वारा संग्रहित किए गए कंडोम थे.

और सबसे बड़ी बात, आशा कार्यकर्ताओं का मानना ​​है कि उनके काम को सम्मान और मान्यता मिलनी चाहिए.

Many ASHAs have lost track of how much they are owed. Anita (second from left), from Kakroi village, is still waiting for her dues
PHOTO • Pallavi Prasad

कई आशा कार्यकर्ताओं को तो यह भी याद नहीं है कि उनका कितना मेहनताना बक़ाया है. ककरोई गांव की अनीता (बाएं से दूसरी) , अब भी अपनी बक़ाया राशि का इंतज़ार कर रही हैं

छवि बताती हैं, “ज़िले के कई अस्पतालों के प्रसव कक्ष में, आपको एक चिन्ह दिखाई देगा, जिसमें लिखा होगा ‘आशा के लिए प्रवेश वर्जित’. हम महिलाओं को प्रसव कराने के लिए आधी रात को उनके साथ जाते हैं, और वे हमसे रुकने के लिए कहती हैं, क्योंकि वे पर्याप्त रूप से आश्वस्त नहीं होतीं और वे हम पर भरोसा करती हैं. लेकिन, हमें अंदर जाने की अनुमति नहीं है. अस्पताल के कर्मचारी कहते हैं, ‘चलो अब निकलो यहां से'. कर्मचारी हमसे ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे हम उनसे कमतर हों.” कई आशा कार्यकर्ता उस जोड़े या परिवार के साथ रात भर रुकती हैं, हालांकि कई प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोई प्रतीक्षा कक्ष तक नहीं होता.

विरोध प्रदर्शन की जगह पर, दोपहर के लगभग 3 बज चुके हैं, और महिलाएं अब बेचैन होने लगी हैं. उन्हें काम पर वापस जाना होगा. सुनीता इसे समाप्त करने के लिए बढ़ती हैं: “सरकार को हमें आधिकारिक रूप से कर्मचारी मानना चाहिए, स्वयंसेवक नहीं. उन्हें हमारे ऊपर से सर्वेक्षण का बोझ हटाना चाहिए, ताकि हम अपना काम कर सकें. हमारा जो कुछ भी बक़ाया है उसका भुगतान करना चाहिए.”

अब, कई आशा कार्यकर्ता यहां से उठने लगी हैं. सुनीता आख़िरी बार नारा लगाती हैं, “काम पक्का, नौकरी कच्ची." पहले की तुलना में कहीं ज़्यादा तेज़ आवाज़ में बाक़ी औरतें कहती हैं, “नहीं चलेगी, नहीं चलेगी." शीतल अपने दुपट्टे से सिर को ढंकते हुए एक हंसी के साथ कहती हैं, “हमारे पास तो अपने अधिकारों के लिए हड़ताल पर बैठने तक का समय नहीं है, हमें हड़ताल के लिए शिविरों और अपने सर्वेक्षणों के बीच में से समय निकालना पड़ता है!” वह अब घर-घर के अपने रोज़ाना के दौरों के लिए फिर से तैयार हैं.

पारी और काउंटरमीडिया ट्रस्ट की ओर से ग्रामीण भारत की किशोरियों तथा युवा औरतों को केंद्र में रखकर की जाने वाली रिपोर्टिंग का यह राष्ट्रव्यापी प्रोजेक्ट, 'पापुलेशन फ़ाउंडेशन ऑफ़ इंडिया' द्वारा समर्थित पहल का हिस्सा है, ताकि आम लोगों की बातों और उनके जीवन के अनुभवों के ज़रिए इन महत्वपूर्ण, लेकिन हाशिए पर पड़े समुदायों की स्थिति का पता लगाया जा सके.

इस लेख को प्रकाशित करना चाहते हैं? कृपया zahra@ruralindiaonline.org पर मेल करें और उसकी एक कॉपी namita@ruralindiaonline.org को भेज दें

अनुवादः मोहम्मद क़मर तबरेज़

انوبھا بھونسلے ۲۰۱۵ کی پاری فیلو، ایک آزاد صحافی، آئی سی ایف جے نائٹ فیلو، اور ‘Mother, Where’s My Country?’ کی مصنفہ ہیں، یہ کتاب بحران زدہ منی پور کی تاریخ اور مسلح افواج کو حاصل خصوصی اختیارات کے قانون (ایفسپا) کے اثرات کے بارے میں ہے۔

کے ذریعہ دیگر اسٹوریز Anubha Bhonsle
Pallavi Prasad

پلّوی پرساد ممبئی میں مقیم ایک آزاد صحافی، ینگ انڈیا فیلو اور لیڈی شری رام کالج سے گریجویٹ ہیں۔ وہ صنف، ثقافت اور صحت پر لکھتی ہیں۔

کے ذریعہ دیگر اسٹوریز Pallavi Prasad
Illustration : Priyanka Borar

پرینکا بورار نئے میڈیا کی ایک آرٹسٹ ہیں جو معنی اور اظہار کی نئی شکلوں کو تلاش کرنے کے لیے تکنیک کا تجربہ کر رہی ہیں۔ وہ سیکھنے اور کھیلنے کے لیے تجربات کو ڈیزائن کرتی ہیں، باہم مربوط میڈیا کے ساتھ ہاتھ آزماتی ہیں، اور روایتی قلم اور کاغذ کے ساتھ بھی آسانی محسوس کرتی ہیں۔

کے ذریعہ دیگر اسٹوریز Priyanka Borar
Series Editor : Sharmila Joshi

شرمیلا جوشی پیپلز آرکائیو آف رورل انڈیا کی سابق ایڈیٹوریل چیف ہیں، ساتھ ہی وہ ایک قلم کار، محقق اور عارضی ٹیچر بھی ہیں۔

کے ذریعہ دیگر اسٹوریز شرمیلا جوشی
Translator : Qamar Siddique

قمر صدیقی، پیپلز آرکائیو آف رورل انڈیا کے ٹرانسلیشنز ایڈیٹر، اردو، ہیں۔ وہ دہلی میں مقیم ایک صحافی ہیں۔

کے ذریعہ دیگر اسٹوریز Qamar Siddique