संपादक की टिप्पणी:
भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख, एडमिरल लक्ष्मीनारायण रामदास ने सरकार से अपील की है कि वह दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसानों को गणतंत्र दिवस परेड की न केवल अनुमति दें बल्कि उसे सुविधाजनक भी बनाएं। सरकार के साथ-साथ प्रदर्शनकारियों को दिए गए इस वीडियो संदेश में, वह अलोकप्रिय कृषि क़ानूनों को ख़त्म करने का आह्वान कर रहे हैं। और किसानों से कहते हैं कि वे तभी घर वापस जाएं “जब सरकार तीन विवादास्पद क़ानूनों को निरस्त करने के लिए सहमत हो जाए।”
देश को जगाने के लिए प्रदर्शनकारियों को बधाई देते हुए, सशस्त्र बलों के इस अत्यधिक सुसज्जित और प्रतिष्ठित सैनिक का कहना है: “आपने इस जमा देने वाली ठंड और कठोर परिस्थितियों में इतने हफ़्तों तक अनुकरणीय अनुशासन दिखाया है और शांति बनाए रखी है। मुझे विश्वास है कि आप शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलते रहेंगे।”
हिंदी अनुवाद: मोहम्मद क़मर तबरेज़