साल 2023 में पारीभाषा: अवाम की भाषा में अवाम का आर्काइव
पारी पर किसी स्टोरी को 14 भारतीय भाषाओं में - अक्सर एक साथ - प्रकाशित किया जाता है, जो पत्रकारिता के बहुभाषी मंच के तौर पर हमारी वेबसाइट की मौजूदगी का सबूत है. लेकिन यह तो बस एक पहलू है...पारीभाषा के बारे में और जानने के लिए के लिए यह स्टोरी पढ़ें
देवेश एक कवि, पत्रकार, फ़िल्ममेकर, और अनुवादक हैं. वह पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया के हिन्दी एडिटर हैं और बतौर ‘ट्रांसलेशंस एडिटर: हिन्दी’ भी काम करते हैं.
See more stories
Author
PARIBhasha Team
पारीभाषा, भारतीय भाषाओं से जुड़ा हमारा एक अनूठा कार्यक्रम है, जिसकी मदद से बहुत सी भारतीय भाषाओं में पारी में रिपोर्टिंग की जाती है और स्टोरी का अनुवाद किया जाता है. पारी पर प्रकाशित होने वाली हर कहानी के सफ़र में अनुवाद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. संपादकों, अनुवादकों और वालंटियर्स की हमारी टीम देश की विविध भाषाओं और संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करती है, और साथ ही यह सुनिश्चित करती है कि पारी की कहानियां समाज के अंतिम पायदान पर खड़े उन लोगों तक पहुंच सकें जिनके बारे में वे कही गई हैं.