देश भर के हज़ारों किसान, 29 नवंबर को चार अलग-अलग रास्तों से पैदल चलते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए। अगले दिन उन्होंने वहां से संसद मार्ग तक लंबा मार्च निकाला। हाथों में अपने सामान लिए वे अपनी विभिन्न मांगों को दोहरा रहे थे, जिनमें से एक मांग यह भी थी कि कृषि संकट को लेकर 21 दिनों के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।
हिंदी अनुवाद: डॉ. मोहम्मद क़मर तबरेज़