"अम्मी, स्कूल कब खुलेगा?" मुनिया पूछती है. सहरा जूट के पौधों की छंटाई का काम निपटाने को हैं. उनकी 10 डिसमिल ज़मीन पर आजकल काफ़ी काम रहता है. उनके पास मुनिया के सवालों के लिए वक़्त नहीं है.

"आख़िर स्कूल क्यों नहीं खुल रहे...!" छोटी बच्ची अपना सवाल दोहराती है. इस बार सहरा रुकती हैं, उसकी ओर मुड़ती हैं और अपनी आवाज़ में पैबस्त हताशा को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश करती हैं. वह कहती हैं: "दिखता नहीं कि कितनी भयानक गर्मी पड़ रही है? पिछले आठ महीने से बारिश नहीं हुई है.''

"तो फिर वे एसी क्यों नहीं लगाते?" मुनिया ने सवालों का दामन नहीं छोड़ा.

"सरकार के पास पैसा नहीं है." सहरा के सब्र का बांध टूट रहा है.

"फिर बड़े लोगों के अंग्रेज़ी स्कूलों में इतने सारे एसी कैसे लगे हैं?"

सहरा शाम होने देने तक कड़ी मेहनत और ख़ामोशी के दलदल में गुम हो गईं. आज उन्हें अपना काम अधूरा छोड़कर मुनिया के साथ जल्दी घर लौटना पड़ा. मतदान का दिन है आज. सहरा अपनी आठ साल की बच्ची को साथ लेकर वोट डालने के लिए प्राइमरी स्कूल में लगे बूथ की ओर निकल गईं.

"हमें वोट देने की क्या ज़रूरत है, अम्मी?" मुनिया के सवाल अब तक जारी थे. सहरा ने इस बात से राहत की सांस ली कि फ़िलहाल मुनिया के सवालों का मुद्दा बदल गया है, लेकिन वह इतनी थक चुकी थीं कि बेटी के सवालों का जवाब नहीं देना चाहती थीं.

"मैंने उस दिन टीवी पर सुना था. एक बड़े नेता कह रहे थे कि उन्हें मुस्लिम वोटों की ज़रूरत नहीं है! हम तो मुस्लिम हैं न, अम्मी. फिर हम वोट क्यों देते हैं?"

सहरा थोड़ी देर के लिए ठिठक गईं और अपनी बच्ची को घूरती नज़रों से देखा. मुनिया जानती थी कि उस ठंडी और वीरान आंखों से घूरे जाने का क्या मतलब है. इसलिए, उसने चुप्पी साध ली.

प्रतिष्ठा पांड्या की आवाज़ में, मौमिता आलम की कविता का पाठ सुनें

Indian Election

1. Freebies

Election days make our poverty bare –
Laxmi Bhandar for Muniyaa's mother
Cycle for Muniyya's father.
Free dresses for Muniyya in school.

What does Muniyaa need?
The manifestos never know.

The dilapidated school buildings
now shelter goats.
Rats run amok
on the scaffoldings of factory floors.
Leaders give freebies.
and gobble up our jobs.

2. Language

The leaders play scrabble on the election board.
Time runs fast.
They have a winning concoction at last:
Language sliced into little pieces,
marinated in hatred,
served on platters glazed
for television viewers
and WhatsApp chatters

3. God-crazy

( Hum e vote dijiye
Hum mandir banayenge
Vote for us
We will build Temples)

I see the gods winning…
gods of a certain religion
partisan gods
gods that live in their houses
gods that don't visit our homes
or roam our streets.
Gods that don't know hunger
or inflation or what it means
to want our daughters’ education.

Don't blame me now
for being blasphemous
or an atheist.
I see all the leaders fighting
this battle over gods –
talking to priests not people.
They visit the temples
not worshiping shanties.

They fight over gods –
their gods versus our gods!
Tomorrow, it will be gods’ victory.
Oh, inflation, starvation, poverty!
Oh, democracy!

भारत में चुनाव

1. मुफ़्त का सामान

चुनाव के दिनों में हमारी ग़रीबी बेपर्दा हो जाती है -
मुनिया की मां के लिए लक्ष्मी भंडार
मुनिया के पापा के लिए साइकिल.
स्कूल में मुनिया को मुफ़्त ड्रेस.

लेकिन मुनिया को क्या चाहिए?
घोषणापत्रों को मालूम नहीं होता.

स्कूल की जर्जर बिल्डिंगों में
अब बकरियां पलती हैं.
कारखाना मज़दूरों के चबूतरों पर
चूहे उधम काटते हैं.
नेता मुफ़्त के सामान बांटते हैं.
और हमारी नौकरियां खा जाते हैं.

2. भाषा

नेता चुनावी शतरंज की बिसात बिछाते हैं.
समय तेज़ी से दौड़ता है.
आख़िर में उनके पास जीत का एक फॉर्मूला है:
भाषा को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटो,
नफ़रत में डुबोओ,
फिर चमकती थाल में रख
टीवी दर्शकों
व व्हाट्सऐप पर चैटिंग करने वालों को परोसो.

3. देवतंत्र

हमें वोट दीजिए
हम मंदिर बनाएंगे

मैं देवताओं को जीतते देखती हूं...
एक ख़ास धर्म के देवता
फ़िरक़ापरस्त देवता
देवता, जो अपने घरों में रहते हैं
देवता, जो हमारे घर नहीं आते
हमारी सड़कों पर नहीं भटकते.
देवता, जो भूख नहीं जानते
महंगाई नहीं जानते
और नहीं जानते
कि बेटियों को पढ़ाने का ख़्वाब देखने का क्या मतलब है.

अब धर्मद्रोही या
नास्तिक बताकर
मुझे दोष मत देना.
मैं हर नेता को देवताओं के बहाने
लड़ते देखती हूं -
अवाम को छोड़ पुजारियों से बात करते देखती हूं.
वे मंदिरों में जाते हैं
झुग्गियों पर मत्था नहीं टेकते.

वे देवताओं के नाम पर लड़ते हैं -
उनके देवता बनाम हमारे देवता!
कल को जीत भी देवता की होगी.
हाय महंगाई, भुखमरी, ग़रीबी!
हाय हाय लोकतंत्र!


अनुवाद: देवेश

Poem and Text : Moumita Alam

மெளமிதா ஆலம் மேற்கு வங்கத்தை சேர்ந்த கவிஞர் ஆவார். The Musings of the Dark மற்றும் Poems at Daybreak கவிதைத் தொகுப்புகளை அவர் பிரசுரித்திருக்கிறார். அவரின் எழுத்துகள் தெலுங்கிலும் தமிழிலும் மொழிபெயர்க்கப்பட்டிருக்கிறது.

Other stories by Moumita Alam
Illustration : Antara Raman

அந்தரா ராமன் ஓவியராகவும் வலைதள வடிவமைப்பாளராகவும் இருக்கிறார். சமூக முறைகல் மற்றும் புராண பிம்பங்களில் ஆர்வம் கொண்டவர். பெங்களூருவின் கலை, வடிவமைப்பு மற்றும் தொழில்நுட்பத்துக்கான சிருஷ்டி நிறுவனத்தின் பட்டதாரி. ஓவியமும் கதைசொல்லல் உலகமும் ஒன்றுக்கொன்று இயைந்தது என நம்புகிறார்.

Other stories by Antara Raman
Editor : Pratishtha Pandya

பிரதிஷ்தா பாண்டியா பாரியின் மூத்த ஆசிரியர் ஆவார். இலக்கிய எழுத்துப் பிரிவுக்கு அவர் தலைமை தாங்குகிறார். பாரிபாஷா குழுவில் இருக்கும் அவர், குஜராத்தி மொழிபெயர்ப்பாளராக இருக்கிறார். கவிதை புத்தகம் பிரசுரித்திருக்கும் பிரதிஷ்தா குஜராத்தி மற்றும் ஆங்கில மொழிகளில் பணியாற்றுகிறார்.

Other stories by Pratishtha Pandya
Translator : Devesh

தேவேஷ் ஒரு கவிஞரும் பத்திரிகையாளரும் ஆவணப்பட இயக்குநரும் மொழிபெயர்ப்பாளரும் ஆவார். இந்தி மொழிபெயர்ப்பு ஆசிரியராக அவர் பாரியில் இருக்கிறார்.

Other stories by Devesh