चंद्रपुर: बंजर भूमि पर खड़े अकेले पेड़ से मिलते चुनावी संकेत
कोयला खदान के चलते पूर्वी महाराष्ट्र के बारंज मोकासा और अन्य गांवों की भूमि और आजीविका के नष्ट हो जाने के बाद, लोगों का कहना है कि भाजपा सांसद ने उचित मुआवजा दिलवाना सुनिश्चित नहीं किया, इसलिए वे 11 अप्रैल को उनको वोट नहीं देंगे