दार्जिलिंग में ढुलाई का काम ज़्यादातर नेपाल के थामी समुदाय की महिलाएं करती हैं, जो यहां आकर बस गई थीं. काम तो वे पुरुष कुलियों जितना ही करती हैं, लेकिन फिर भी उनका वेतन पुरुष कुलियों से कम है
रिया छेत्री ने हाल ही में नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज़्म में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की है. वह दार्जिलिंग से हैं और उन्होंने यह कहानी साल 2023 में पारी के साथ इंटर्नशिप के दौरान लिखी थी.
Editor
Sanviti Iyer
संविति अय्यर, पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया में बतौर कंटेंट कोऑर्डिनेटर कार्यरत हैं. वह छात्रों के साथ भी काम करती हैं, और ग्रामीण भारत की समस्याओं को दर्ज करने में उनकी मदद करती हैं.
Translator
Amit Kumar Jha
अमित कुमार झा एक अनुवादक हैं, और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है.