पंजाब के संगरूर ज़िले से आंदोलन में शामिल होने आए सुखदेव सिंह ने कहा, "इस साल, तीनों किसान विरोधी क़ानूनों की प्रतियां अग्नि में जलाकर हमने लोहड़ी मनाई है." सुखदेव सिंह 60 साल से अधिक वर्ष के हैं, और उनका अधिकांश जीवन बतौर किसान ही बीता है. इस समय, वह उन लाखों प्रदर्शनकारियों में शामिल हैं जो हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर स्थित सिंघु में प्रदर्शन कर रहे हैं.
वह कहते हैं, "इस बार की लोहड़ी, बेशक अलग है. सामान्य तौर पर हम इसे अपने घरों में रिश्तेदारों के साथ मानते थे, और घर पर दोस्तों का आना-जाना लगा रहता था - और ख़शहाल समय बीतता था. इस बार हम अपने घर और खेतों से दूर हैं, लेकिन फिर भी साथ हैं. हम तब तक यहां से नहीं जाएंगे, जब तक तीनों क़ानून निरस्त नहीं होंगे. अगर ज़रूरत पड़ी, तो वर्तमान सरकार का कार्यकाल ख़त्म होने तक हम यही रहेंगे."
लोहड़ी का त्योहार मुख्य रूप से पंजाब और उत्तर भारत के तमाम राज्यों में मनाया जाता है. लोहड़ी आमतौर पर मकर संक्रांति (ठंड के मौसम के चरम पर पहुंचने का समय ख़त्म होने के साथ चंद्र कैलेंडर के महीने के आख़िरी दिन) से एक रात पहले मनाई जाती है, और इस दिन से ही बसंत ऋतु और लंबे दिनों की शरुआत होती है. लोहड़ी पर लोग अलाव जलाकर, उसमें गुड़, मूंगफली, तिल, और अन्य पारंपरिक खाद्य वस्तुएं सूर्य को चढ़ाते हैं, और ख़ुशहाली, समृद्धि, और अच्छी उपज की प्रार्थना करते हैं.
इस साल सिंघु बॉर्डर पर, किसानों ने 13 जनवरी को प्रोटेस्ट के रास्तों पर कई जगह कृषि क़ानूनों की प्रतियां जलाकर लोहड़ी मनाई. किसानों ने एकजुटता के नारे लगाए, साथ में नाचते-गाते रहे, और उनके ट्रैक्टरों के पास जलती आग में कृषि क़ानूनों की प्रतियां जलकर ख़ाक हो गईं.
किसान जिन क़ानूनों का विरोध कर रहे हैं वे हैं: - मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता अधिनियम, 2020 ; किसान उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम, 2020 ; और अनिवार्य वस्तुएं (संशोधन) अधिनियम, 2020 . इन क़ानूनों की आलोचना इसलिए भी हो रही है, क्योंकि ये हर भारतीय नागरिक को मिले क़ानूनी सहारे के अधिकार को ख़त्म करते हैं , और भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 को अक्षम बनाते हैं.
अनुवाद: रिद्धिमा अग्रवाल