युवा किसान: पढ़े-लिखे बेरोज़गार और मजबूरन अविवाहित
यवतमाल में, दरअसल पूरे ग्रामीण महाराष्ट्र में, विवाह का संकट है: पुरुषों को साथी नहीं मिल रहीं और युवा महिलाएं ग़रीब किसानों के बजाय सरकारी नौकरी वालों को प्राथमिकता दे रही हैं. यह कुछ और नहीं, घटती कृषि आय का सीधा नतीजा है. साल 2024 के आम चुनाव से पहले, आय में गिरावट और विवाह की कम होती संभावनाएं लोगों की चिंताओं में सबसे ऊपर हैं
जयदीप हार्दिकर, नागपुर स्थित पत्रकार-लेखक हैं और पारी की कोर टीम के सदस्य भी हैं.
See more stories
Editor
Priti David
प्रीति डेविड, पारी की कार्यकारी संपादक हैं. वह मुख्यतः जंगलों, आदिवासियों और आजीविकाओं पर लिखती हैं. वह पारी के एजुकेशन सेक्शन का नेतृत्व भी करती हैं. वह स्कूलों और कॉलेजों के साथ जुड़कर, ग्रामीण इलाक़ों के मुद्दों को कक्षाओं और पाठ्यक्रम में जगह दिलाने की दिशा में काम करती हैं.
See more stories
Translator
Devesh
देवेश एक कवि, पत्रकार, फ़िल्ममेकर, और अनुवादक हैं. वह पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया के हिन्दी एडिटर हैं और बतौर ‘ट्रांसलेशंस एडिटर: हिन्दी’ भी काम करते हैं.