मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले में बीड़ी बांधने का काम ज़्यादातर अकुशल महिला श्रमिक करती हैं. इस शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण काम के बदले बहुत कम पैसे मिलते हैं, और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ उचित मज़दूरी के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है. सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र बहुत से लाभ देने के वादे करता है, लेकिन उसे हासिल कर पाना ही बहुत मुश्किल है
कुहू बजाज, अशोका विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र, वित्त और अंतरराष्ट्रीय संबंध विषयों से स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. ग्रामीण विकास से संबंधित समस्याओं व विषयों पर काम करने और ज़मीनी स्तर पर नीतियों के सामाजिक-आर्थिक प्रभावों की पड़ताल करने में उनकी गहरी रुचि है.
Editor
PARI Desk
पारी डेस्क हमारे संपादकीय कामकाज की धुरी है. यह टीम देश भर में सक्रिय पत्रकारों, शोधकर्ताओं, फ़ोटोग्राफ़रों, फ़िल्म निर्माताओं और अनुवादकों के साथ काम करती है. पारी पर प्रकाशित किए जाने वाले लेख, वीडियो, ऑडियो और शोध रपटों के उत्पादन और प्रकाशन का काम पारी डेस्क ही संभालता है.
Translator
Prabhat Milind
प्रभात मिलिंद, शिक्षा: दिल्ली विश्विद्यालय से एम.ए. (इतिहास) की अधूरी पढाई, स्वतंत्र लेखक, अनुवादक और स्तंभकार, विभिन्न विधाओं पर अनुवाद की आठ पुस्तकें प्रकाशित और एक कविता संग्रह प्रकाशनाधीन.