Hindi-finding-fish-and-freedom-in-kangsabati-river

Puruliya, West Bengal

Jun 01, 2022

पुरुलिया का मछुआरा: झींगा-मछलियों के साथ साहिल की तलाश

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया ज़िले में रहने वाले अनिरुद्ध सिंह पातर को अपने हाथों से झींगा और मछलियां पकड़ना पसंद है. वह पारी को बताते हैं कि कंगसाबती नदी का स्वभाव किस तरह बदलने लगा है और उन्हें काम की तलाश में यहां से पलायन क्यों करना पड़ता है

Want to republish this article? Please write to [email protected] with a cc to [email protected]

Author

Smita Khator

स्मिता खटोर, पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया (पारी) के भारतीय भाषा अनुभाग पारी'भाषा की 'चीफ़ ट्रांसलेशंस एडिटर' के तौर पर काम करती हैं. वह अनुवाद, भाषा व आर्काइव की दुनिया में लंबे समय से सक्रिय रही हैं. वह महिलाओं की समस्याओं व श्रम से जुड़े मुद्दों पर लिखती हैं.

Editor

Vishaka George

विशाखा जॉर्ज, पूर्व में पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया की सीनियर एडिटर रह चुकी हैं, और आजीविका व पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर लिखती थीं. इसके अलावा, विशाखा ने 2017-2025 तक पारी सोशल मीडिया की अगुवाई की, और पारी एजुकेशन टीम के साथ मिलकर पारी की कहानियों को कक्षाओं में पढ़ाई का हिस्सा बनाने और छात्रों को तमाम मुद्दों पर लिखने में मदद की.

Translator

Amit Kumar Jha

अमित कुमार झा एक अनुवादक हैं, और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है.