चक्रवात 'अम्फान' के सुंदरबन से टकराने के एक साल बाद, 26 मई को चक्रवात 'यास' ने मौसुनी की धरती को पानी में डुबो दिया. पारी ने इस द्वीप का दौरा किया और देखा कि लोग अपने क्षतिग्रस्त घरों और आजीविका को बचाने की जद्दोजहद में जुटे हुए थे
रितायन मुखर्जी, कोलकाता के फ़ोटोग्राफर हैं और पारी के सीनियर फेलो हैं. वह भारत में चरवाहों और ख़ानाबदोश समुदायों के जीवन के दस्तावेज़ीकरण के लिए एक दीर्घकालिक परियोजना पर कार्य कर रहे हैं.
Translator
Devesh
देवेश एक कवि, पत्रकार, फ़िल्ममेकर, और अनुवादक हैं. वह पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया के हिन्दी एडिटर हैं और बतौर ‘ट्रांसलेशंस एडिटर: हिन्दी’ भी काम करते हैं.