‘उनके सही-सलामत घर लौट आने पर, मैं बाघ का धन्यवाद करती हूं’
यवतमाल के एक भयभीत चरवाहे शंकर अत्राम ने हाल ही में मारी गई टी-1 बाघिन से बचाव के लिए एक हास्यास्पद पतला ‘कवच’ बनाया था, लेकिन अब उन्हें और अन्य ग्रामीणों को कुछ दूसरे विस्थापित बाघों द्वारा हमले का सामना करना पड़ सकता है