‘ऐसा लगता है जैसे बाढ़ ने हमारे मुंह में कीचड़ डाल दिया हो’
अगस्त में होने वाली भारी बारिश ने आदिलाबाद जिले के गांवों में कपास की फसल को नष्ट कर दिया। कई दलित किसानों ने पहली बार यह फ़सल लगाई थी, वह भी बिना किसी बीमा के और भारी ऋण के साथ। अब वे मुआवज़े और अगली फसल की फ़सलता की उम्मीद कर रहे हैं