जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए वैश्विक नेताओं के स्वागत में शुक्रवार के दिन देश की राजधानी जगमगा उठी, लेकिन दिल्ली में हाशिए पर रहने वाले लोगों की दुनिया में गहरा अंधेरा छा गया. पहले के विस्थापित किसानों, और आज के यमुना बाढ़ शरणार्थियों को दुनिया की नज़रों से दूर रहने को कहा गया. उन्हें गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे स्थित उनकी अस्थायी झुग्गियों से हटाकर नदी किनारे के जंगली इलाक़े में भेज दिया गया है और अगले तीन दिनों तक वहीं छिपे रहने को कहा गया है.

हीरालाल ने पारी को बताया, "हममें से कुछ लोगों को पुलिस ने बलपूर्वक हटाया. उन्होंने 15 मिनट के भीतर जगह खाली करने को कहा और यह भी चेताया कि अगर हम नहीं हटे, तो वे हमें बलपूर्वक यहां से हटा देंगे."

जंगली इलाक़े की ऊंची-ऊंची घासों के बीच सांप, बिच्छू जैसे ख़तरनाक जीवों का ख़तरा है. कभी ख़ुद के किसान होने पर गर्व करने वाले हीरालाल बताते हैं, "हमारे परिवारों को बिजली और पानी के बिना रहना पड़ रहा है. अगर किसी को सांप या बिच्छू ने काट लिया, तो इलाज की कोई सुविधा नहीं है."

*****

हीरालाल खाना पकाने का सिलेंडर उठाने को दौड़ पड़े. क़रीब 40 साल के हीरालाल कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे, क्योंकि बाढ़ का काला पानी तेज़ी से आया था और दिल्ली में राजघाट के क़रीब स्थित बेला एस्टेट में उनके घर में घुस गया था.

यह 12 जुलाई 2023 की रात थी. भारी बारिश के कारण यमुना नदी उफ़न आई थी और दिल्ली में इसके तट पर रहने वाले हीरालाल जैसे लोगों को उसने सोचने तक का वक़्त नहीं दिया था.

मयूर विहार के यमुना पुश्ता इलाक़े की 60 वर्षीय चमेली (जिन्हें लोग गीता के नाम से जानते हैं) ने जल्दी से पड़ोसी की महीनेभर की बच्ची रिंकी को गोद में उठा लिया था. इस बीच, उनके चारों ओर लोग डरी हुई बकरियों और घबराए कुत्तों को कंधों पर लादे निकल रहे थे, जिनमें से कई की रास्ते में ही मौत हो गई. मजबूर लोग बर्तन-कपड़े इकट्ठे कर ही रहे थे कि तेज़ी से बढ़ता पानी उनका सारा सामान लील गया.

बेला एस्टेट में हीरालाल की पड़ोसी 55 वर्षीय शांति देवी ने बताया, “सुबह तक पानी हर जगह पहुंच गया था. हमें बचाने के लिए नावें नहीं थीं. लोग फ़्लाईओवर की ओर भागे, जहां भी उन्हें सूखी जमीन मिल रही थी. हमें पहला ख़याल अपने बच्चों को बचाने का आया था. गंदले पानी में सांप और दूसरे जीव हो सकते थे, जो अंधेरे में नहीं दिखते.”

वह असहाय होकर घर के राशन और बच्चों की स्कूली किताबों को पानी में बहते देखती रहीं. "हमने 25 किलो गेहूं खो दिया, कपड़े चले गए..."

कुछ हफ़्तों के बाद, गीता कॉलोनी फ़्लाईओवर के नीचे खड़े किए गए कामचलाऊ घरों में विस्थापित लोगों ने पारी से बात की. अगस्त की शुरुआत में हीरालाल ने बताया था, "प्रशासन ने समय से पहले जगह खाली करने की चेतावनी नहीं दी. कपड़े पहले से बांध के रखे थे. गोद में उठा-उठाकर बकरियां निकालीं...हमने नाव भी मांगी जानवरों को बचाने के लिए, पर कुछ नहीं मिला."

Hiralal is a resident of Bela Estate who has been displaced by the recent flooding of the Yamuna in Delhi. He had to rush with his family when flood waters entered their home in July 2023. They are currently living under the Geeta Colony flyover near Raj Ghat (right) with whatever belongings they could save from their flooded homes
PHOTO • Shalini Singh
Hiralal is a resident of Bela Estate who has been displaced by the recent flooding of the Yamuna in Delhi. He had to rush with his family when flood waters entered their home in July 2023. They are currently living under the Geeta Colony flyover near Raj Ghat (right) with whatever belongings they could save from their flooded homes
PHOTO • Shalini Singh

हीरालाल, बेला एस्टेट के रहने वाले हैं, जो हाल ही में दिल्ली में यमुना नदी में आई बाढ़ के चलते विस्थापित हुए हैं. जुलाई 2023 में जब बाढ़ का पानी उनके घर में घुसा, तो उन्हें अपने परिवार के साथ भागना पड़ा. जो सामान वह बाढ़ वाले घरों से बचा सके उसके साथ वह फ़िलहाल राजघाट के पास गीता कॉलोनी फ़्लाईओवर (दाएं) के नीचे रह रहे हैं

Geeta (left), holding her neighbour’s one month old baby, Rinky, who she ran to rescue first when the Yamuna water rushed into their homes near Mayur Vihar metro station in July this year.
PHOTO • Shalini Singh
Shanti Devi (right) taking care of her grandsons while the family is away looking for daily work.
PHOTO • Shalini Singh

गीता (बाएं) अपने पड़ोसी की एक माह की बच्ची रिंकी को गोद में लिए हुए हैं, जिसे बचाने को वह सबसे पहले दौड़ी थीं, जब इस साल जुलाई में मयूर विहार मेट्रो स्टेशन के पास यमुना का पानी उनके घरों में घुस आया था. शांति देवी (दाएं) अपने पोते-पोतियों की देखभाल कर रही हैं, जबकि परिवार दिहाड़ी मज़दूरी के काम की तलाश में गया हुआ है

हीरालाल और शांति देवी के परिवार क़रीब दो महीने से गीता कॉलोनी फ़्लाईओवर के नीचे रहते आ रहे हैं. बिजली की बुनियादी ज़रूरत के लिए वे फ़्लाईओवर के नीचे अपने अस्थायी ठिकाने पर स्ट्रीट लाइट से बिजली लेने को मजबूर हैं, ताकि रात में एक बल्ब जला सकें. दिन में दो बार हीरालाल 4-5 किलोमीटर दूर दरियागंज जाते हैं और वहां एक सार्वजनिक नल से 20 लीटर पीने का पानी साइकिल पर लादकर लाते हैं.

उन्हें फिर से अपना जीवन खड़ा करने के लिए कोई मुआवजा नहीं मिला है. वह जो कभी यमुना तट के किनारे के एक गौरवान्वित किसान हुआ करते थे, अब एक निर्माण मज़दूर के बतौर काम कर रहे हैं. उनके पड़ोसी और शांति देवी के पति रमेश निषाद (58 साल) भी पहले किसान थे, और अब एक व्यस्त सड़क पर कचौरी बेचने वालों की लंबी क़तार में खड़े होकर आजीविका कमाने की कोशिश करते हैं.

मगर उनका यह तात्कालिक भविष्य भी ख़तरे में आ गया है, क्योंकि सरकार और दिल्ली जी20 बैठक की मेज़बानी को तैयार हैं. अगले दो महीने तक रेहड़ी-पटरी वालों को सड़कों से हटने के आदेश दिए गए हैं. शांति के मुताबिक़ अधिकारी कहते हैं कि ''यहां दिख मत जाना. हम जिएं-खाएं कैसे? दुनिया के सामने दिखावा करने के नाम पर आप अपने ही लोगों के घरों और उनकी रोज़ी-रोटी को बर्बाद कर रहे हैं."

बीते 16 जुलाई को दिल्ली सरकार ने हर बाढ़पीड़ित परिवार को 10,000 रुपए की राहत देने की घोषणा की. यहां रक़म सुनकर हीरालाल को भरोसा नहीं हुआ. “यह कैसा मुआवजा है? किस आधार पर वो इस आंकड़े तक पहुंचे? क्या हमारे जीवन की क़ीमत बस 10,000 रुपए है? एक बकरी की क़ीमत 8,000 से 10,000 रुपए होती है. कम से कम 20,000-25,000 तो एक कामचलाऊ झोपड़ी खड़ा करने में लग जाते हैं.”

यहां रहने वाले ज़्यादातर लोग अपनी ज़मीन गंवा चुके हैं, जिस पर वो कभी खेती करते थे; और अब मज़दूरी कर रहे हैं, रिक्शा खींच रहे हैं या घरेलू सहायक का काम ढूंढ रहे हैं. वे पूछते हैं, "क्या यह पता लगाने के लिए सर्वे हुआ था कि किसका कितना नुक़सान हुआ?"

Several families in Bela Estate, including Hiralal and Kamal Lal (third from right), have been protesting since April 2022 against their eviction from the land they cultivated and which local authorities are eyeing for a biodiversity park.
PHOTO • Shalini Singh

हीरालाल और कमल लाल (दाएं से तीसरे) समेत बेला एस्टेट के कई परिवार अप्रैल 2022 से अपनी खेती की ज़मीन से बेदख़ली के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन पर जैव विविधता पार्क बनाने के लिए स्थानीय अधिकारियों की नज़रें गड़ी हुई हैं

Most children lost their books (left) and important school papers in the Yamuna flood. This will be an added cost as families try to rebuild their lives. The solar panels (right) cost around Rs. 6,000 and nearly every flood-affected family has had to purchase them if they want to light a bulb at night or charge their phones
PHOTO • Shalini Singh
Most children lost their books (left) and important school papers in the Yamuna flood. This will be an added cost as families try to rebuild their lives. The solar panels (right) cost around Rs. 6,000 and nearly every flood-affected family has had to purchase them if they want to light a bulb at night or charge their phones.
PHOTO • Shalini Singh

ज़्यादातर बच्चों की किताबें (बाएं) और स्कूल के अहम काग़ज़ात बाढ़ की भेंट चढ़ गए. अपने जीवन को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे इन परिवारों पर यह एक अतिरिक्त बोझ है. सोलर पैनल (दाएं) की क़ीमत क़रीब 6,000 रुपए आती है और अगर रात में बल्ब जलाना हो या फ़ोन चार्ज करना हो, तो तक़रीबन हर बाढ़ प्रभावित परिवार को ये ख़रीदना पड़ता है

छह हफ़्ते बाद पानी तो उतर गया है, पर सभी को मुआवजा नहीं मिला है. लोग लंबी काग़ज़ी कार्रवाई और घुमावदार प्रक्रिया को इसके लिए ज़िम्मेदार मानते हैं. कमल लाल कहते हैं, "पहले उन्होंने कहा कि अपना आधार कार्ड, बैंक के काग़ज़ और फ़ोटो ले आओ, फिर उन्होंने राशन कार्ड मांगा..." उन्हें यह भी भरोसा नहीं कि उस क्षेत्र के डेढ़ सौ परिवारों के लिए वह पैसा आख़िरकार आएगा भी या नहीं, जो मानव निर्मित आपदा के शिकार हैं और जिसे टाला जा सकता था.

इस क्षेत्र के लगभग 700 किसान परिवारों ने राज्य परियोजनाओं में अपनी कृषि भूमि खो दी थी. उनकी पुनर्वास की मांग की कोशिशें आगे नहीं बढ़ पाई हैं. अधिकारियों से लगातार खींचतान चल रही है, जो उनसे पीछा छुड़ाना चाहते हैं. चाहे 'विकास' हो, विस्थापन हो, आपदा हो या प्रदर्शन, इन सबमें हमेशा अगर कोई शिकार बना है, तो वह है किसान. कमल, बेला एस्टेट मज़दूर बस्ती समिति का हिस्सा हैं, जो मुआवजे की मांग करती रही है. अगस्त की उमस भरी दोपहर में पसीना पोंछ रहे 37 वर्षीय कमल कहते हैं, "बाढ़ ने हमारे विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगा दी."

*****

क़रीब 45 साल बाद ऐसा हुआ कि दिल्ली फिर से डूबी. साल 1978 में यमुना अपने आधिकारिक सुरक्षा स्तर से 1.8 मीटर ऊपर उठकर 207.5 मीटर तक पहुंच गई थी. इस साल जुलाई में यह 208.5 मीटर पार कर गई, जो अब तक का रिकॉर्ड है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बैराज समय पर नहीं खोले गए और उफ़नती नदी ने दिल्ली में बाढ़ ला दी. नतीजा यह कि लोगों की जान गई, घर और आजीविकाएं ख़त्म हो गईं. फ़सलों और दूसरे जल निकायों को भी काफ़ी नुक़सान पहुंचा.

साल 1978 में आई बाढ़ के दौरान, दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुताबिक़ 'क़रीब 10 करोड़ रुपए के नुक़सान का अनुमान था. तब 18 जानें गईं थीं और हज़ारों लोग बेघर हो गए थे.'

Homes that were flooded near Pusta Road, Delhi in July 2023
PHOTO • Shalini Singh

जुलाई 2023 में दिल्ली के पुस्ता रोड के पास बाढ़ में डूबे घर

Flood waters entered homes under the flyover near Mayur Vihar metro station in New Delhi
PHOTO • Shalini Singh

नई दिल्ली में मयूर विहार मेट्रो स्टेशन के पास फ़्लाईओवर के नीचे घरों में बाढ़ का पानी घुस गया था

एक जनहित याचिका में दावा किया गया कि इस साल जुलाई में कई दिन की बारिश के बाद आई बाढ़ में 25,000 से ज़्यादा लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए. यमुना रिवर प्रोजेक्ट: न्यू डेल्ही अर्बन इकोलॉजी के मुताबिक़ बाढ़ क्षेत्रों पर निरंतर क़ब्ज़ों के नतीजे गंभीर होंगे, जिससे "...बाढ़ क्षेत्र के निचले इलाक़ों में बने ढांचे टूट-फूट जाएंगे और पूर्वी दिल्ली में पानी भर जाएगा."

यमुना के किनारे क़रीब 24,000 एकड़ में खेती होती रही है और किसान एक सदी से भी ज़्यादा समय से यहां खेती कर रहे हैं. मगर बाढ़ के मैदानों में कंक्रीट के मंदिर, मेट्रो स्टेशन, राष्ट्रमंडल खेल गांव बनाए जाने के बाद बाढ़ का पानी रुकने के लिए ज़मीन कम बची है. पढ़ें: दिल्ली: एक मरती हुई नदी और किसानों की तबाह होती आजीविका

साल 2023 में आई बाढ़ की क़ीमत चुका रहे बेला एस्टेट के कमल कहते हैं, “चाहे हम जो करें, क़ुदरत अपना रास्ता निकाल ही लेगी. पहले बारिश और बाढ़ के दौरान पानी फैल जाता था और अब क्योंकि [मैदानों में] जगह कम है, इसे बहने के लिए उफ़नना पड़ा और इस दौरान उसने हमें बर्बाद कर दिया. साफ़ करनी थी यमुना, लेकिन हमें ही साफ़ कर दिया.”

कमल आगे जोड़ते हैं, "यमुना के किनारे विकास नहीं करना चाहिए. यह डूब क्षेत्र घोषित है. सीडब्ल्यूजी, अक्षरधाम, मेट्रो, यह सब प्रकृति के साथ खिलवाड़ है. प्रकृति को जितनी जगह चाहिए, वह तो लेगी. पहले पानी फैलकर जाता था और अब क्योंकि जगह कम है, तो उठकर जा रहा है, जिसकी वजह से नुक़सान हमें हुआ है."

"दिल्ली को किसने डुबाया? दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को हर साल 15-25 जून के बीच तैयारी करनी होती है. अगर उन्होंने बैराज के गेट [समय रहते] खोल दिए होते, तो पानी इस तरह नहीं भरता. पानी न्याय मांगने सुप्रीम कोर्ट गया,” राजेंद्र सिंह गंभीरता के साथ कहते हैं.

Small time cultivators, domestic help, daily wage earners and others had to move to government relief camps like this one near Mayur Vihar, close to the banks of Yamuna in Delhi.
PHOTO • Shalini Singh

छोटे किसानों, घरेलू सहायकों, दिहाड़ी मज़दूरों और अन्य लोगों को दिल्ली में यमुना किनारे मयूर विहार के पास सरकारी राहत शिविरों में जाना पड़ा

Left: Relief camp in Delhi for flood affected families.
PHOTO • Shalini Singh
Right: Experts including Professor A.K. Gosain (at podium), Rajendra Singh (‘Waterman of India’) slammed the authorities for the Yamuna flood and the ensuing destruction, at a discussion organised by Yamuna Sansad.
PHOTO • Shalini Singh

बाएं: बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए दिल्ली में बने राहत शिविर. दाएं: प्रोफ़ेसर ए.के. गोसाईं (मंच पर), राजेंद्र सिंह ('भारत के जलपुरुष') जैसे विशेषज्ञों ने यमुना संसद की ओर से आयोजित एक चर्चा में यमुना की बाढ़ और उससे होने वाले विनाश के लिए प्रशासन की आलोचना की

बीते 24 जुलाई 2023 को 'दिल्ली की बाढ़: अतिक्रमण या अधिकार?' विषय पर हुई सार्वजनिक चर्चा में अलवर के पर्यावरणविद राजेंद्र सिंह ने कहा, “यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं थी. अनियमित वर्षा पहले भी हो चुकी है.'' चर्चा का आयोजन दिल्ली में यमुना संसद ने किया था, जो यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए लोगों की एक पहल है.

चर्चा में डॉ. अश्वनी के. गोसाईं ने कहा, "इस साल यमुना के साथ जो हुआ उसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए." वह 2018 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से गठित यमुना निगरानी समिति के विशेषज्ञ सदस्य थे.

वह पूछते हैं, “पानी में रफ़्तार भी होती है. तटबंधों के बिना पानी कहां जाएगा?” वह बैराज बनाने के बजाय जलाशय बनाने के पक्षधर हैं. दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में वह सिविल इंजीनियरिंग के अवकाशप्राप्त प्रोफ़ेसर हैं. वह आगे बताते हैं कि 1,500 अनधिकृत कॉलोनियों के साथ-साथ सड़क पर नालियों की कमी के चलते पानी सीवर लाइनों में जाता है और "इससे बीमारियां भी होती हैं."

*****

बेला एस्टेट के किसान पहले ही जलवायु परिवर्तन, खेती थम जाने, पुनर्वास न होने और बेदख़ली के ख़तरे के कारण अनिश्चितता से भरा जीवन जी रहे हैं. पढ़ें: ' ‘ दिल्ली में किसानों के साथ ऐसा बर्ताव किया जाता है! ’ हालिया बाढ़ नुक़सान की इस शृंखला की ताज़ा कड़ी है.

हीरालाल कहते हैं, “10x10 की झुग्गी [अस्थायी घर] में रहने वाले 4-5 लोगों के एक परिवार के लिए इसे बनाने की लागत 20,000-25,000 रुपए आती है. अकेले बरसाती शीट की क़ीमत 2,000 रुपए है. अगर हम घर बनाने के लिए मज़दूर रखते हैं, तो हमें रोज़ 500-700 का भुगतान करना होगा. अगर हम इसे ख़ुद करते हैं, तो अपनी ख़ुद की दिहाड़ी से हाथ धो बैठते हैं.'' हीरालाल अपनी पत्नी और 17, 15, 10 और 8 साल की उम्र के चार बच्चों के साथ रहते हैं. यहां तक कि बांस के हर खंभे की क़ीमत भी 300 रुपए है और उनका कहना है कि उन्हें कम से कम ऐसे 20 खंभे चाहिए. विस्थापित परिवारों को यह नहीं मालूम कि उनके नुक़सान की भरपाई कौन करेगा.

Hiralal says the flood relief paperwork doesn’t end and moreover the relief sum of Rs. 10,000 for each affected family is paltry, given their losses of over Rs. 50,000.
PHOTO • Shalini Singh
Right: Shanti Devi recalls watching helplessly as 25 kilos of wheat, clothes and children’s school books were taken away by the Yamuna flood.
PHOTO • Shalini Singh

हीरालाल कहते हैं कि बाढ़ राहत से जुड़ी काग़ज़ी कार्रवाई ख़त्म ही नहीं होती और ऊपर से प्रभावित परिवारों के लिए 10,000 रुपए की राहत राशि बेहद कम है, जबकि नुक़सान 50,000 रुपए से ज़्यादा का ही हुआ है. दाएं: शांति देवी याद करती हैं कि उनके सामने 25 किलो गेहूं, कपड़े और बच्चों की स्कूल की किताबें यमुना की बाढ़ में बह गईं और वह बेबस खड़ी देखती रह गईं

The makeshift homes of the Bela Esate residents under the Geeta Colony flyover. Families keep goats for their domestic consumption and many were lost in the flood.
PHOTO • Shalini Singh

गीता कॉलोनी फ़्लाईओवर के नीचे बेला एस्टेट निवासियों के अस्थायी घर. परिवार घरेलू उपभोग के लिए बकरियां पालते हैं, जिनमें से कई की मौत बाढ़ में हो गई

पशुधन को फिर से इकट्ठा करने की लागत अलग है, जिनमें से कई की बाढ़ में मौत हो गई. वह आगे कहते हैं, “एक भैंस की क़ीमत 70,000 से ज़्यादा है. उसे ज़िंदा रखने और दूध निकालने के लिए आपको उसे अच्छे से खिलाना होगा. जिस बकरी को हम बच्चों की रोज़ की दूध की ज़रूरत और घर में चाय के लिए रखते हैं, तो उसे ख़रीदने में 8,000 से 10,000 रुपए का ख़र्च आता है.”

उनकी पड़ोसी शांति देवी ने पारी को बताया कि उनके पति यमुना किनारे के ज़मीन मालिक और किसान कहलाने की क़ानूनी लड़ाई हार गए. अब वह साइकिल पर कचौड़ी बेचते हैं, पर मुश्किल से रोज़ के 200-300 रुपए कमा पाते हैं. वह बताती हैं, ''पुलिस हर महीने उनसे 1,500 रुपए लेती है, चाहे आप वहां तीन दिन खड़े हों या 30 दिन.''

बाढ़ का पानी घट गया है, पर दूसरी मुसीबतें सर उठाने लगी हैं. मलेरिया, डेंगू, हैजा, टायफ़ाइड जैसी जलजनित बीमारियों का ख़तरा बढ़ गया है. बाढ़ के तुरंत बाद, राहत शिविरों में रोज़ आई फ़्लू के 100 से अधिक मामले आ रहे थे. लेकिन इन शिविरों को उसके बाद से हटा लिया गया है. जब हम हीरालाल से मिले, तो उनकी आंखें आई (लाल आंख: रेड आई) हुई थीं. उन्होंने महंगी क़ीमत वाला धूप का चश्मा उठाया और बोले, "ये 50 रुपए के आते हैं, लेकिन मांग बढ़ने के कारण 200 रुपए में बेचे जा रहे हैं."

मुआवजे का इंतज़ार कर रहे परिवारों की ओर से बोलते हुए वह व्यंग्यपूर्ण मुस्कान के साथ कहते हैं, "यह कोई नई कहानी नहीं है, लोग हमेशा दूसरों की तक़लीफ़ों का फ़ायदा उठाते हैं."

यह स्टोरी 9 सितंबर, 2023 को अपडेट की गई है.

अनुवाद: अजय शर्मा

Shalini Singh

ಶಾಲಿನಿ ಸಿಂಗ್ ಪರಿಯ ಪ್ರಕಟಣಾ ಸಂಸ್ಥೆಯಾದ ಕೌಂಟರ್ ಮೀಡಿಯಾ ಟ್ರಸ್ಟ್‌ನ ಸ್ಥಾಪಕ ಟ್ರಸ್ಟಿ. ದೆಹಲಿ ಮೂಲದ ಪತ್ರಕರ್ತರಾಗಿರುವ ಅವರು ಪರಿಸರ, ಲಿಂಗ ಮತ್ತು ಸಂಸ್ಕೃತಿಯ ಕುರಿತು ಬರೆಯುತ್ತಾರೆ ಮತ್ತು ಹಾರ್ವರ್ಡ್ ವಿಶ್ವವಿದ್ಯಾಲಯವು ಪತ್ರಿಕೋದ್ಯಮಕ್ಕಾಗಿ ನೀಡುವ ನೀಮನ್ ಫೆಲೋ ಪುರಸ್ಕಾರವನ್ನು 2017-2018ರ ಸಾಲಿನಲ್ಲಿ ಪಡೆದಿರುತ್ತಾರೆ.

Other stories by Shalini Singh
Editor : Priti David

ಪ್ರೀತಿ ಡೇವಿಡ್ ಅವರು ಪರಿಯ ಕಾರ್ಯನಿರ್ವಾಹಕ ಸಂಪಾದಕರು. ಪತ್ರಕರ್ತರು ಮತ್ತು ಶಿಕ್ಷಕರಾದ ಅವರು ಪರಿ ಎಜುಕೇಷನ್ ವಿಭಾಗದ ಮುಖ್ಯಸ್ಥರೂ ಹೌದು. ಅಲ್ಲದೆ ಅವರು ಗ್ರಾಮೀಣ ಸಮಸ್ಯೆಗಳನ್ನು ತರಗತಿ ಮತ್ತು ಪಠ್ಯಕ್ರಮದಲ್ಲಿ ಆಳವಡಿಸಲು ಶಾಲೆಗಳು ಮತ್ತು ಕಾಲೇಜುಗಳೊಂದಿಗೆ ಕೆಲಸ ಮಾಡುತ್ತಾರೆ ಮತ್ತು ನಮ್ಮ ಕಾಲದ ಸಮಸ್ಯೆಗಳನ್ನು ದಾಖಲಿಸುವ ಸಲುವಾಗಿ ಯುವಜನರೊಂದಿಗೆ ಕೆಲಸ ಮಾಡುತ್ತಾರೆ.

Other stories by Priti David
Translator : Ajay Sharma

ಅಜಯ್ ಶರ್ಮಾ ಅಜಯ್ ಶರ್ಮಾ ಓರ್ವ ಸ್ವತಂತ್ರ ಬರಹಗಾರ, ಸಂಪಾದಕ, ಮಾಧ್ಯಮ ನಿರ್ಮಾಪಕ ಮತ್ತು ಅನುವಾದಕರು.

Other stories by Ajay Sharma