राजू डुमरगोईं तारपी (या तारपा) बजाना शुरू करते हैं, और फूंक मारने से उनके गाल फूल जाते हैं. बांस और सूखी लौकी से बना पांच फीट लंबा यह वाद्ययंत्र तुरंत जीवंत हो उठता है और हवा के सहारे बुनी इस वाद्य की धुन गूंजने लगती है.
छत्तीसगढ़ के रायपुर के प्रदर्शनी मैदान में इस संगीतकार और उनके अनोखे वाद्ययंत्र ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. मौक़ा था राज्य सरकार द्वारा 27 से 29 दिसंबर, 2020 को आयोजित किए गए राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का.
का ठाकुर समुदाय से ताल्लुक़ रखने वाले संगीतकार राजू ने बताया कि वह दशहरे, नवरात्रि और अन्य त्योहारों के दौरान, महाराष्ट्र के पालघर में स्थित गांव गुनडाजापाड़ा में अपने घर पर तारपी बजाते हैं.
पढ़ें: 'मेरा तारपा मेरा देवता है’
अनुवाद: देवेश