बीड: ‘हमें अपने घरों से बेदख़ल कर दिया जाएगा और समाज तमाशा देखेगा’
बीड ज़िले में रहने वाले एक पारधी परिवार को मारपीट, बलात्कार, हत्या का शिकार होना पड़ा और अपना घर छोड़कर भागना पड़ा. विस्थापन के निरंतर भय में जी रहे और सामाजिक भेदभाव के शिकार रहे इस समुदाय को महामारी के बाद पैदा हुए हालात के बीच गुज़ारा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है
पार्थ एम एन, साल 2017 के पारी फ़ेलो हैं और एक स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर विविध न्यूज़ वेबसाइटों के लिए रिपोर्टिंग करते हैं. उन्हें क्रिकेट खेलना और घूमना पसंद है.
Translator
Amit Kumar Jha
अमित कुमार झा एक अनुवादक हैं, और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है.