कर्नाटक के तुमकुर ज़िले में हाथ से मैला ढोने वालों की संख्या सबसे ज़्यादा है. उनमें से अधिकतर लोगों का कहना है कि उन्हें नेताओं पर ज़्यादा भरोसा तो नहीं है, लेकिन बेहतरी की उम्मीद में वे 18 अप्रैल को मतदान करेंगे
विशाखा जॉर्ज, पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया की सीनियर एडिटर हैं. वह आजीविका और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर लिखती हैं. इसके अलावा, विशाखा पारी की सोशल मीडिया हेड हैं और पारी एजुकेशन टीम के साथ मिलकर पारी की कहानियों को कक्षाओं में पढ़ाई का हिस्सा बनाने और छात्रों को तमाम मुद्दों पर लिखने में मदद करती है.
Translator
Qamar Siddique
क़मर सिद्दीक़ी, पीपुल्स आर्काइव ऑफ़ रुरल इंडिया के ट्रांसलेशन्स एडिटर, उर्दू, हैं। वह दिल्ली स्थित एक पत्रकार हैं।