जैसे ही राजू डुमरगोईं तारपी (या तारपा) बजाना शुरू करते हैं, फूंक मारने से उनके गाल फूल जाते हैं. बांस और सूखी लौकी से बना पांच फीट लंबा यह वाद्ययंत्र तुरंत जीवंत हो उठता है और हवा के सहारे बुनी इस वाद्य की धुन गूंजने लगती है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर के प्रदर्शनी मैदान में इस संगीतकार और उनके अनोखे वाद्ययंत्र ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. मौक़ा था राज्य सरकार द्वारा 27 से 29 दिसंबर, 2020 को आयोजित किए गए राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का.

संगीतकार राजू ने बताया कि वह दशहरे, नवरात्रि और अन्य त्योहारों के दौरान, महाराष्ट्र के पालघर के एक गांव मोखाड़ा गुनडाजापाड़ा में अपने घर पर तारपी बजाते हैं.

पढ़ें: 'मेरा तारपा मेरा देवता है’

अनुवाद: देवेश

Purusottam Thakur

पुरुषोत्तम ठाकुर, साल 2015 के पारी फ़ेलो रह चुके हैं. वह एक पत्रकार व डॉक्यूमेंट्री फ़िल्ममेकर हैं और फ़िलहाल अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के लिए काम करते हैं और सामाजिक बदलावों से जुड़ी स्टोरी लिखते हैं.

की अन्य स्टोरी पुरुषोत्तम ठाकुर
Editor : PARI Desk

पारी डेस्क हमारे संपादकीय कामकाज की धुरी है. यह टीम देश भर में सक्रिय पत्रकारों, शोधकर्ताओं, फ़ोटोग्राफ़रों, फ़िल्म निर्माताओं और अनुवादकों के साथ काम करती है. पारी पर प्रकाशित किए जाने वाले लेख, वीडियो, ऑडियो और शोध रपटों के उत्पादन और प्रकाशन का काम पारी डेस्क ही संभालता है.

की अन्य स्टोरी PARI Desk
Translator : Devesh

देवेश एक कवि, पत्रकार, फ़िल्ममेकर, और अनुवादक हैं. वह पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया के हिन्दी एडिटर हैं और बतौर ‘ट्रांसलेशंस एडिटर: हिन्दी’ भी काम करते हैं.

की अन्य स्टोरी Devesh