राजू डुमरगुईं जइसनेच तारपी (जेला तारपा घलो कहिथें) बजाय सुरु करथे, ओकर गाल फूल जाथे. बांस अऊ सूखा लौकी ले बने पांच फीट लाम ये बाजा जइसने बोले लगथे अऊ येकर धुन गूंजे ला लगथे.

छत्तीसगढ़ के रायपुर (रइपुर घलो कहिथें) के प्रदर्सनी मैदान मं, जिहां राज सरकार के 27 ले 29 दिसंबर, 2020 तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव आयोजित करे गे रहिस, उहाँ कोनो घलो बजेइय्या, ओकर अजीबोगरीब अकार के बाजा ला देखे बिना नइ रहे सकत रहय.

का ठाकुर समाज के संगीतकार राजू ह बताइस के वो ह दसेरा, नवरात्रि अऊ दीगर तिहार बखत महाराष्ट्र के पालघर के गुंडाचा पाड़ा नांव के गांव मं अपन घर मं तारपी बजावबत रहिस.

येला घलो पढ़व: ‘मोर तारपा, मोर देंवता आय’

अनुवाद: निर्मल कुमार साहू

Purusottam Thakur

पुरुषोत्तम ठाकुर, साल 2015 के पारी फ़ेलो रह चुके हैं. वह एक पत्रकार व डॉक्यूमेंट्री फ़िल्ममेकर हैं और फ़िलहाल अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के लिए काम करते हैं और सामाजिक बदलावों से जुड़ी स्टोरी लिखते हैं.

की अन्य स्टोरी पुरुषोत्तम ठाकुर
Editor : PARI Desk

पारी डेस्क हमारे संपादकीय कामकाज की धुरी है. यह टीम देश भर में सक्रिय पत्रकारों, शोधकर्ताओं, फ़ोटोग्राफ़रों, फ़िल्म निर्माताओं और अनुवादकों के साथ काम करती है. पारी पर प्रकाशित किए जाने वाले लेख, वीडियो, ऑडियो और शोध रपटों के उत्पादन और प्रकाशन का काम पारी डेस्क ही संभालता है.

की अन्य स्टोरी PARI Desk
Translator : Nirmal Kumar Sahu

Nirmal Kumar Sahu has been associated with journalism for 26 years. He has been a part of the leading and prestigious newspapers of Raipur, Chhattisgarh as an editor. He also has experience of writing-translation in Hindi and Chhattisgarhi, and was the editor of OTV's Hindi digital portal Desh TV for 2 years. He has done his MA in Hindi linguistics, M. Phil, PhD and PG diploma in translation. Currently, Nirmal Kumar Sahu is the Editor-in-Chief of DeshDigital News portal Contact: [email protected]

की अन्य स्टोरी Nirmal Kumar Sahu