बीते 14 मार्च 2024 को आयोजित हुए किसान मज़दूर महापंचायत में भाग लेने के लिए हज़ारों की संख्या में किसान और मज़दूर दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए थे. उन्होंने केंद्र सरकार से यह मांग कि वह कृषि आय से जुड़े अपने तमाम वादों को पूरा करे, ताकि सभी किसानों, ख़ासकर महिलाओं को कृषि से एक निश्चित आय कमाने का मौक़ा मिले
प्रीति डेविड, पारी की कार्यकारी संपादक हैं. वह मुख्यतः जंगलों, आदिवासियों और आजीविकाओं पर लिखती हैं. वह पारी के एजुकेशन सेक्शन का नेतृत्व भी करती हैं. वह स्कूलों और कॉलेजों के साथ जुड़कर, ग्रामीण इलाक़ों के मुद्दों को कक्षाओं और पाठ्यक्रम में जगह दिलाने की दिशा में काम करती हैं.
Author
Namita Waikar
नमिता वाईकर एक लेखक, अनुवादक, और पारी की मैनेजिंग एडिटर हैं. उन्होंने साल 2018 में ‘द लॉन्ग मार्च’ नामक उपन्यास भी लिखा है.
Photographs
Ritayan Mukherjee
रितायन मुखर्जी, कोलकाता के फ़ोटोग्राफर हैं और पारी के सीनियर फेलो हैं. वह भारत में चरवाहों और ख़ानाबदोश समुदायों के जीवन के दस्तावेज़ीकरण के लिए एक दीर्घकालिक परियोजना पर कार्य कर रहे हैं.
Translator
Ajay Sharma
अजय शर्मा एक स्वतंत्र लेखक, संपादक, मीडिया प्रोड्यूसर और अनुवादक हैं.