करगट्टम, तमिलनाडु का एक प्राचीन लोकनृत्य है, जिसे पुरुष और महिलाएं दोनों ही परफ़ॉर्म करते हैं. इस नृत्य के दौरान कलाकार अपने सिर पर संतुलन के साथ एक भारी बर्तन रखकर परफ़ॉर्म करते हैं. यह मुख्यतः एक ग्रामीण नृत्य है, और इसे धार्मिक त्योहारों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान भी परफ़ॉर्म किया जाता है.

अनुवाद: नेहा कुलश्रेष्ठ

Aparna Karthikeyan

अपर्णा कार्तिकेयन एक स्वतंत्र पत्रकार, लेखक, और पारी की सीनियर फ़ेलो हैं. उनकी नॉन-फिक्शन श्रेणी की किताब 'नाइन रुपीज़ एन आवर', तमिलनाडु में लुप्त होती आजीविकाओं का दस्तावेज़ है. उन्होंने बच्चों के लिए पांच किताबें लिखी हैं. अपर्णा, चेन्नई में परिवार और अपने कुत्तों के साथ रहती हैं.

की अन्य स्टोरी अपर्णा कार्तिकेयन
Translator : Neha Kulshreshtha

नेहा कुलश्रेष्ठ, जर्मनी के गॉटिंगन विश्वविद्यालय से भाषा विज्ञान (लिंग्विस्टिक्स) में पीएचडी कर रही हैं. उनके शोध का विषय है भारतीय सांकेतिक भाषा, जो भारत के बधिर समुदाय की भाषा है. उन्होंने साल 2016-2017 में पीपल्स लिंग्विस्टिक्स सर्वे ऑफ़ इंडिया के द्वारा निकाली गई किताबों की शृंखला में से एक, भारत की सांकेतिक भाषा(एं) का अंग्रेज़ी से हिंदी में सह-अनुवाद भी किया है.

की अन्य स्टोरी Neha Kulshreshtha