देश भर में नक़दी फ़सलें बिक नहीं रही हैं, जिससे वे भारी मात्रा में बेकार पड़ी हुई हैं – जैसे कि महाराष्ट्र में कपास। भुखमरी का संकट मंडरा रहा है, फिर भी विदर्भ के किसान ख़रीफ़ के इस मौसम में खाद्य फ़सलों की बजाय एक बार फिर कपास की बुवाई करने की योजना बना रहे हैं