अलविदा गंगप्पा उर्फ़ 'गांधी': जाति व ग़रीबी का दंश ताउम्र करता रहा जिनका पीछा
खेतिहर मज़दूरी करना संभव न रह जाने पर, गंगप्पा ने महात्मा गांधी का रूप धारण करना शुरू कर दिया था और अनंतपुर में लोगों से पैसे मांगकर अपना गुज़ारा करने लगे थे. पारी ने मई 2017 में उन पर आधारित एक स्टोरी प्रकाशित की थी. साल 2018 में एक कार ने उन्हें टक्कर मारी और उनकी मृत्यु हो गई
राहुल एम, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के रहने वाले एक स्वतंत्र पत्रकार हैं और साल 2017 में पारी के फ़ेलो रह चुके हैं.
Translator
Devesh
देवेश एक कवि, पत्रकार, फ़िल्ममेकर, और अनुवादक हैं. वह पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया के हिन्दी एडिटर हैं और बतौर ‘ट्रांसलेशंस एडिटर: हिन्दी’ भी काम करते हैं.