जयेश जोशी, पुणे के कवि, लेखक और हिंदी व मराठी अनुवादक हैं. जयेश ज़मीनी स्तर पर बाल विकास के क्षेत्र में कार्यरत शैक्षणिक संस्थानों के लिए वैज्ञानिक व मस्तिष्क आधारित शिक्षण प्रणाली बनाने की दिशा में योगदान देते रहे हैं. वह एनरिच फ़ाउंडेशन, लर्निंग होम और वर्ल्ड फोरम फ़ाउंडेशन जैसे संगठनों से सक्रियता से जुड़े हुए हैं और अलग-अलग ज़िम्मेदारियां निभा रहे हैं.