दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहे जाने वाले देश में नई सरकार चुनने के लिए मतदान हो रहा है; ये मतदान 19 अप्रैल से 1 जून, 2024 के बीच हो रहे हैं. ग्रामीण भारत पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए, पारी ने यह समझने के लिए विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया कि ग्रामीण इलाकों में वोट किन वजहों से डाला जाता है. किसान, खेतिहर मज़दूर, जंगलों में रहने वाले, प्रवासी श्रमिक और हाशिए पर बसर करते अन्य बहुत से लोगों ने हमारे संवाददाताओं को बताया कि वे बुनियादी ज़रूरतें - घरों और खेतों में पानी और बिजली की सुविधा, और बच्चों के लिए रोज़गार के अवसर - हासिल करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. बहुत से मतदाताओं को डर सताता है कि राजनीतिक एजेंडे के कारण फैलाए जाते सांप्रदायिक तनाव के बीच कहीं उनका जीवन जोखिम में न पड़ जाए. चुनाव से जुड़ी हमारी पूरी कवरेज यहां पढ़ें.