भामरागढ़: माहवारी के दौरान नारकीय यातनाओं से जूझती औरतें
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली ज़िले में माहवारी से जुड़ी वर्जनाएं माड़िया समुदाय की महिलाओं को निर्वासन के लिए मजबूर करती हैं. टूटे-फूटे और गंदे 'कुर्मा घर' में अलग-थलग रहने से उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है