पारी लाइब्रेरी के बहाने ग्रामीण भारत की शिक्षा पर एक नज़र
शिक्षक दिवस के इर्दगिर्द, पारी लाइब्रेरी ग्रामीण शिक्षा पर आधारित अध्ययनों में होने वाले ख़ुलासों की ओर ध्यान खींच रही है. ज़मीन पर जाकर की गई पड़ताल से डेटा और रिपोर्ताज के ज़रिए हमें शिक्षा प्रणाली की एक मोटी-मोटी तस्वीर दिख जाती है और यह भी पता चलता है कि ज़मीन पर नीतियां और क़ानून कैसे लागू किए जाते हैं
दीपांजलि सिंह, स्वदेशा शर्मा और सिद्धिता सोनावने की भागीदारी वाली पारी लाइब्रेरी टीम, आम अवाम के रोज़मर्रा के जीवन पर केंद्रित पारी के आर्काइव से जुड़े प्रासंगिक दस्तावेज़ों और रपटों को प्रकाशित करती है.
See more stories
Translator
Ajay Sharma
अजय शर्मा एक स्वतंत्र लेखक, संपादक, मीडिया प्रोड्यूसर और अनुवादक हैं.
See more stories
Author
Dipanjali Singh
दीपांजलि सिंह, पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया में सहायक संपादक हैं. वह पारी लाइब्रेरी के लिए दस्तावेज़ों का शोध करती हैं और उन्हें सहेजने का काम भी करती हैं.