कोविड-19 लॉकडाउन ने देश भर के कारीगरों और शिल्पियों के लिए रोज़गार का नया संकट खड़ा कर दिया है. स्थिति की गंभीरता का आकलन करने के लिए पारी की टीम ने उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, पश्चिमी और मध्य भारत के बुनकरों, रंगरेज़ों, खिलौना बनाने वालों और ग्रामीण हस्तकारों से बातचीत की
प्रीति डेविड, पारी की कार्यकारी संपादक हैं. वह मुख्यतः जंगलों, आदिवासियों और आजीविकाओं पर लिखती हैं. वह पारी के एजुकेशन सेक्शन का नेतृत्व भी करती हैं. वह स्कूलों और कॉलेजों के साथ जुड़कर, ग्रामीण इलाक़ों के मुद्दों को कक्षाओं और पाठ्यक्रम में जगह दिलाने की दिशा में काम करती हैं.
See more stories
Translator
Prabhat Milind
प्रभात मिलिंद, शिक्षा: दिल्ली विश्विद्यालय से एम.ए. (इतिहास) की अधूरी पढाई, स्वतंत्र लेखक, अनुवादक और स्तंभकार, विभिन्न विधाओं पर अनुवाद की आठ पुस्तकें प्रकाशित और एक कविता संग्रह प्रकाशनाधीन.