kunos-caged-cheetahs-and-exiled-adivasis-hi

Sheopur, Madhya Pradesh

Feb 06, 2024

कूनो: क़ैद में मरते चीते, ज़िंदगी से जूझते आदिवासी

कूनो अब राजनीतिक शिकारगाह में तब्दील हो गया है. संरक्षण परियोजना के नाम पर यह चीता अभ्यारण्य धीरे-धीरे पूंजी और सत्ता के मुंह का निवाला बनता जा रहा है. वहीं, जंगल खाली करने को मजबूर किए गए विस्थापित आदिवासियों के लिए रोज़गार, घर, स्कूल, जलावन की लकड़ी और यहां तक कि पीने का पानी हासिल करना भी चुनौती बन चुका है, जबकि चीते अभी भी पिंजरे में क़ैद हैं

Want to republish this article? Please write to [email protected] with a cc to [email protected]

Author

Priti David

प्रीति डेविड, पारी की कार्यकारी संपादक हैं. वह मुख्यतः जंगलों, आदिवासियों और आजीविकाओं पर लिखती हैं. वह पारी के एजुकेशन सेक्शन का नेतृत्व भी करती हैं. वह स्कूलों और कॉलेजों के साथ जुड़कर, ग्रामीण इलाक़ों के मुद्दों को कक्षाओं और पाठ्यक्रम में जगह दिलाने की दिशा में काम करती हैं.

Editor

P. Sainath

पी. साईनाथ, पीपल्स ऑर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया के संस्थापक संपादक हैं. वह दशकों से ग्रामीण भारत की समस्याओं की रिपोर्टिंग करते रहे हैं और उन्होंने ‘एवरीबडी लव्स अ गुड ड्रॉट’ तथा 'द लास्ट हीरोज़: फ़ुट सोल्ज़र्स ऑफ़ इंडियन फ़्रीडम' नामक किताबें भी लिखी हैं.

Translator

Prabhat Milind

प्रभात मिलिंद, शिक्षा: दिल्ली विश्विद्यालय से एम.ए. (इतिहास) की अधूरी पढाई, स्वतंत्र लेखक, अनुवादक और स्तंभकार, विभिन्न विधाओं पर अनुवाद की आठ पुस्तकें प्रकाशित और एक कविता संग्रह प्रकाशनाधीन.