in-cuddalore-harbour-the-woman-and-the-sea-hi

Cuddalore, Tamil Nadu

Nov 22, 2023

कडलूर: समंदर की मछली और बंदरगाह की ट्रांस मछुआरन

मनीषा तमिलनाडु में रहने वाली ट्रांस महिला हैं, जिनका मछली का कारोबार है. वह मछलियों की नीलामी करती हैं, उन्हें लादती हैं, नमक मिलाती हैं, सुखाती हैं और फिर उसे बेचती हैं. कोविड के बाद पर्स-सीन जाल पर लगे प्रतिबंध के कारण उनका कारोबार डूबने के कगार पर है, लेकिन महंगे दर पर निजी साहूकारों से लिए गए निजी ऋण से वह किसी तरह से अपने कारोबार को फिर से जीवित करने की कोशिश कर रही हैं

Want to republish this article? Please write to [email protected] with a cc to [email protected]

Author

Nitya Rao

नित्या राव, यूके के नॉर्विच में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ ईस्ट एंग्लिया में जेंडर ऐंड डेवेलपमेंट की प्रोफ़ेसर हैं. वह महिलाओं के अधिकारों, रोज़गार, और शिक्षा के क्षेत्र में शोधकर्ता, शिक्षक, और एक्टिविस्ट के तौर पर तीन दशकों से अधिक समय से बड़े पैमाने पर काम करती रही हैं.

Photographs

M. Palani Kumar

एम. पलनी कुमार पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया के स्टाफ़ फोटोग्राफर हैं. वह अपनी फ़ोटोग्राफ़ी के माध्यम से मेहनतकश महिलाओं और शोषित समुदायों के जीवन को रेखांकित करने में दिलचस्पी रखते हैं. पलनी को साल 2021 का एम्प्लीफ़ाई ग्रांट और 2020 का सम्यक दृष्टि तथा फ़ोटो साउथ एशिया ग्रांट मिल चुका है. साल 2022 में उन्हें पहले दयानिता सिंह-पारी डॉक्यूमेंट्री फ़ोटोग्राफी पुरस्कार से नवाज़ा गया था. पलनी फ़िल्म-निर्माता दिव्य भारती की तमिल डॉक्यूमेंट्री ‘ककूस (शौचालय)' के सिनेमेटोग्राफ़र भी थे. यह डॉक्यूमेंट्री तमिलनाडु में हाथ से मैला साफ़ करने की प्रथा को उजागर करने के उद्देश्य से बनाई गई थी.

Editor

Shaoni Sarkar

शावनी सरकार, कोलकाता की स्वतंत्र पत्रकार हैं.

Translator

Amit Kumar Jha

अमित कुमार झा एक अनुवादक हैं, और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है.