if-we-are-not-safe-in-our-own-state-where-will-we-be-hi

Patiala District, Punjab

Feb 21, 2024

‘हम अपने सूबे में सुरक्षित नहीं, तो और कहां होंगे?’

पंजाब में मौजूद होने के बाद भी वहां के किसान हरियाणा पुलिस द्वारा अपने ऊपर हमला किए जाने की घटनाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इन हमलों में भारी संख्या में किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें दविंदर सिंह भी हैं जो अपनी बाईं आंख की रोशनी जाने के ख़तरे से जूझ रहे हैं

Want to republish this article? Please write to [email protected] with a cc to [email protected]

Author

Arshdeep Arshi

अर्शदीप अर्शी, चंडीगढ़ की स्वतंत्र पत्रकार व अनुवादक हैं, और न्यूज़ 18 व हिन्दुस्तान टाइम्स के लिए काम कर चुकी हैं. उन्होंने पटियाला के पंजाबी विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य में एम.फ़िल किया है.

Editor

Sarbajaya Bhattacharya

सर्वजया भट्टाचार्य, पारी के लिए बतौर सीनियर असिस्टेंट एडिटर काम करती हैं. वह एक अनुभवी बांग्ला अनुवादक हैं. कोलकाता की रहने वाली सर्वजया शहर के इतिहास और यात्रा साहित्य में दिलचस्पी रखती हैं.

Translator

Prabhat Milind

प्रभात मिलिंद, शिक्षा: दिल्ली विश्विद्यालय से एम.ए. (इतिहास) की अधूरी पढाई, स्वतंत्र लेखक, अनुवादक और स्तंभकार, विभिन्न विधाओं पर अनुवाद की आठ पुस्तकें प्रकाशित और एक कविता संग्रह प्रकाशनाधीन.