ग्रामीण भारत के लोग किस आधार पर वोट डालते हैं? ग्रामीण मतदाताओं के लिए कृषि संकट, ऋण माफ़ी, स्वास्थ्य सेवाएं, सड़कें, स्कूल, नौकरियां, बेहतर मज़दूरी और सम्मानजनक जीवन जीने से जुड़े मुद्दे अहमियत रखते हैं. पारी ने यही बात आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तराखंड के गांवों में देखी. कुछ जगहों पर, दलगत राजनीति का असर दिखा; अन्य जगहों पर उन उद्योगों या परियोजनाओं के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा नज़र आया जिनके चलते लोगों से उनकी ज़मीन छीनी जा रही है और वे पानी से वंचित हो रहे हैं, या लंबे समय से उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है. पूरी कवरेज यहां पढ़ें.