जंगल के पास की ज़मीनों पर काम करने वाले किसानों पर जंगली जानवर हमला कर देते हैं, जिसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं और यहां तक कि मौतें भी हुई हैं. ऐसा तब है, जब क़ीमतों में उतार-चढ़ाव और जलवायु संकट के कारण किसानों का जीवन पहले से ही संकट में है. ताडोबा अंधारी टाइगर रिज़र्व के आसपास इंसानों और जानवरों के बीच बढ़ते ख़ूनी संघर्ष का संबंध कहीं न कहीं प्रोजेक्ट टाइगर की सफ़लता से भी है