अंजनी संगा, झारखंड के खूंटी ज़िले के चलांगी गांव में पली-बढ़ी हैं और उन्होंने वहीं से अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की है. साल 2022 में गैरसरकारी संगठन ‘साझे सपने’ ने उनका चयन एक साल भर के मेंटरशिप कार्यक्रम के लिए कर लिया, जहां उन्होंने पारी एजुकेशन के साथ डॉक्यूमेंटेशन का एक संक्षिप्त पाठ्यक्रम किया.