बजट का सुनते ही कोरोना महांमारी में सरकारी मदद न मिलने के मलाल से हरियाणा में जहां कूड़ा-बीनने वाली एक महिला का चेहरा तमतमा उठा, वहीं भैंस पालने वाली दूसरी महिला ने दूध का ठीक दाम न मिलने की शिकायत की. आर्थिक कर में छूट से उन्हें कोई वाबस्तगी न थी
आमिर मलिक एक स्वतंत्र पत्रकार हैं, और साल 2022 के पारी फेलो हैं.
See more stories
Editor
Swadesha Sharma
स्वदेशा शर्मा, पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया में रिसर्चर और कॉन्टेंट एडिटर के रूप में कार्यरत हैं. वह स्वयंसेवकों के साथ मिलकर पारी लाइब्रेरी पर प्रकाशन के लिए संसाधनों का चयन करती हैं.