कांजी पटेल एक गुजराती लेखक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता हैं. उनके चार कविता संग्रह, तीन उपन्यास और लघु कहानियों का एक संग्रह प्रकाशित हो चुका है. उन्होंने जीएन. देवी के नेतृत्व में तैयार हुए पीपल्स लिंग्विस्टिक सर्वे ऑफ़ इंडिया के गुजराती संस्करण का संपादन किया है, और फ़िलहाल समकालीन आदिवासी कविता का एक संकलन तैयार कर रहे हैं.