‘हमें लगता है 15,000 पेड़ पहले ही काटे जा चुके हैं’
ओडिशा के तालाबीरा कोयला खदान तक रास्ता बनाने के लिए, दो सप्ताह से असंख्य पेड़ों को काटा जा रहा है। ग्रामीण अत्यन्त दुखी और क्रोधित हैं, फ़र्ज़ी सहमति का आरोप लगा रहे हैं, और इस विनाश का विरोध करने की योजना बना रहे हैं