यहां के गांवों में स्कूली शिक्षा के सामने बाधाओं का अंबार लगा हुआ है. बार-बार आने वाला तूफ़ान, खेती और मछली पकड़ने के काम को नुक़सान पहुंचाता पानी का खारापन, और लॉकडाउन - सभी ने छात्रों के स्कूल छोड़ने की दर को बढ़ा दिया है, कम उम्र में शादियां बढ़ गई हैं, और ये छात्र रोज़गार तलाशने लगे हैं
सोवन दानियारी, सुंदरबन में शिक्षा को लाकर काम करते हैं. वह इस क्षेत्र में शिक्षा, जलवायु परिवर्तन के हालात और दोनों के बीच के संबंध को दर्ज करने में रुचि रखने वाले फ़ोटोग्राफ़र हैं.