डल झील (श्रीनगर): लॉकडाउन के चलते अब सड़ने लगी हैं हाउसबोटों की दीवारें
डल झील की अर्थव्यवस्था के लिए, पर्यटन सीज़न के दौरान कोविड-19 के कारण लागू हुआ लॉकडाउन पिछले साल अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पहले हुई तालाबंदी के ठीक बाद आया. इस वजह से शिकारावालों, हाउसबोट मालिकों, और दुकानदारों का भारी नुक़्सान हुआ है और उनका रोज़गार ठप हो गया है