‘वह कहते हैं कि मुझपे अपनी मां से भी बड़ा श्राप है’
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में महिलाऐं बेटा पैदा करने के सामाजिक दबाव के कारण कई बार प्रसव पीड़ा सहती हैं, यह राज्य लिंग असमानता सूचकांक में निचले पायदान पर आता है। लेकिन ऐसे दृष्टिकोण को धीरे-धीरे चुनौती मिल रही है
लखनऊ की रहने वाली पूजा अवस्थी, प्रिंट और ऑनलाइन मीडिया की दुनिया की एक स्वतंत्र पत्रकार हैं, और फ़ोटोग्राफ़र हैं. उन्हें योग करना, ट्रैवेल करना, और हाथ से बनी चीज़ें काफ़ी पसंद हैं.
See more stories
Translator
Anand Sinha
आनंद सिन्हा, पारी के लिए बतौर अनुवादक काम करते हैं. अपने काम के ज़रिए ख़बरों को व्यापक पाठक वर्ग तक पहुंचाना उनका मक़सद है, इसलिए, वह ध्यान रखते हैं कि कोई स्टोरी अनुवाद में कहीं खो न जाए.